कीमत में कटौती: टाटा नेक्सन ईवी और टियागो ईवी 1.2 लाख रुपए तक हो गई सस्ती, कंपनी ने की कीमत में कटौती की घोषणा

टाटा नेक्सन ईवी और टियागो ईवी 1.2 लाख रुपए तक हो गई सस्ती, कंपनी ने की कीमत में कटौती की घोषणा
  • Nexon.ev की कीमत में 1.4 प्रतिशत की कटौती हुई
  • Tiago.ev की कीमत में 8.1 प्रतिशत की कटौती हुई
  • टियाओ ईवी चार और नेक्सन ईवी वेरिएंट्स में उपलब्ध है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने पहली बार अपनी इलेक्ट्रिक कारों की कीमतों में कटौती की है। कंपनी की इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) इकाई ने नेक्सन ईवी (Nexon EV) और टियागो ईवी (Tiago EV) को सस्ता किया है। कीमतें कम होने का कारण बैटरी पैक बताया जा रहा है। जिसकी कीमतों में नरमी आई है। आइए, दोनों इलेक्ट्रिक कार की अपडेटेड कीमतों के बारे में...

कितनी कम हुई कीमत

टाटा मोटर्स द्वारा की गई घोषणा के अनुसार, सबसे ज्यादा बिकने वाली Nexon.ev की कीमत में 1.4 प्रतिशत यानि कि 1.2 लाख रुपए तक की कटौती की गई है। टाटा की वेबसाइट के मुताबिक, अब इसकी कीमत 14.49 लाख रुपए से शुरू होगी। वहीं कंपनी की इलेक्ट्रिक छोटी कार Tiago.ev की कीमतों में 8.1 प्रतिशत तक यानि कि 70,000 रुपए तक की कटौती की है। जिसके बाद इसके बेस मॉडल की कीमत अब 7.99 लाख रुपए से शुरू होगी।

क्यों घटी ईवी की कीमत

टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (TPEM) के मुख्य कर्मशल ऑफिसर विवेक श्रीवत्स ने कहा, "बैटरी की लागत ईवी की कुल लागत का एक बड़ा हिस्सा है। हाल ही में बैटरी सेल की कीमतों में नरमी आई है और निकट भविष्य इसमें और कमी आने की संभावना है। इसलिए हमने इससे होने वाले फायदे को सीधे ग्राहकों तक पहुंचाने का विकल्प चुना है। कंपनी ने कहा कि साल 2023 में पैसिंजर वीइकल (पीवी) उद्योग में आठ प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि केवल ईवी खंड में 90 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई।"

दोनों कारों के मौजूदा वेरिएंट

वर्तमान में टाटा टियागो ईवी चार वेरिएंट्स में बेची जा रहा है। इनमें एक्सई, एक्सटी, एक्स जेड प्लस और एक्स जेड प्लस लक्स शामिल हैं। जबकि, नेक्सॉन ईवी की बिक्री तीन वेरिएंट में होती है। इनमें क्रिएटिव, फियरलेस और एम्पावर्ड शामिल हैं।

एमजी ने भी घटाए हैं दाम

बता दें कि, इससे पहले ब्रिटिश की कार निर्माता कंपनी एमजी मोटर भी अपने इलेट्रिक वाहन की कीमत में कटौती कर चुकी है। कंपनी ने अपनी सबसे छोटी कार कॉमेट ईवी की कीमत में 99,000 रुपए की कटौती की है। जिसके बाद इसकी शुरुआती कीमत 6.99 लाख रुपए हो गई है।

Created On :   14 Feb 2024 2:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story