स्पेशल एडिशन: Tata Harrier और Safari का स्टील्थ एडिशन हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और खूबियां

Tata Harrier और Safari का स्टील्थ एडिशन हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और खूबियां
एसयूवी को मैट ब्लैक एक्सटीरियर फिनिश दी गई है, दोनों एसयूवी में स्टील्थ ब्लैक इंटीरियर थीम दी गई है, स्पेशल एडिशन केवल 2,700 यूनिट तक सीमित होगा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) की सफारी (Safari) और हैरियर (Harrier) दमदार और पॉपुलर एसयूवी हैं। वहीं कंपनी इस साल सफारी की 27वीं वर्षगांठ मना रही है। इस अवसर पर, टाटा ने सफारी के साथ हैरियर का स्टील्थ एडिशन (Stealth Edition) लॉन्च किया है। इस एडिशन में दोनों ही एसयूवी को मैट ब्लैक एक्सटीरियर फिनिश के साथ-साथ स्टील्थ ब्लैक इंटीरियर थीम दी गई है। हालीांकि, यह स्पेशल एडिशन केवल 2,700 यूनिट तक सीमित होगा।

कीमत

टाटा सफारी स्टील्थ एडिशन की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 25.74 लाख रुपए रखी गई है। जबकि, टाटा हैरियर स्टील्थ एडिशन की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 25.09 लाख रुपए तय की गई है।

स्पेशल एडिशन की खूबियां

सबसे पहले बात करें इनकी डिजाइन की तो दोनों ही एसयूवी के डिजाइन एलिमेंट और सिल्हूट में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि, इन्हें एक्सक्लूसिव मैट ब्लैक कलर में शार्प और स्टील्थ रूप दिया गया है। इनमें ब्लैक ग्रिल, ब्लैक अलॉय व्हील और ब्लैक ORVMs के अलावा कई ब्लैक-आउट एलिमेंट को शामिल किया गया है।

वहीं फीचर्स के मामले में स्टील्थ एडिशन में ऑल-ब्लैक स्कीम में इंटीरियर दिया गया है। इसमें ब्लैक अपहोल्स्ट्री और केबिन में मोर ग्लॉस ब्लैक इंसर्ट भी शामिल किया गया है। जबकि, टॉप फीचर्स में 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, पावर्ड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, पैनोरमिक सनरूफ, पावर्ड टेलगेट, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग और लेवल-2 ADAS को शामिल किया गया है।

इंजन और पावरट्रेन

सफारी और हैरियर स्टील्थ एडिशन में कोई भी मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। मौजूदा पावरट्रेन का इस्तेमाल किया गया है- एक 2.0-लीटर डीजल इंजन, जो क्रमशः 165.70 एचपी और 350 एनएम का पीक पावर और टॉर्क आउटपुट जेनरेट करने में सक्षम है।

Created On :   22 Feb 2025 11:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story