कॉम्पैक्ट एसयूवी: Skoda Kylaq के माइलेज का हुआ खुलासा, ब्रेजा और सॉनेट से ज्यादा चलेगी 7.89 लाख रुपए वाला ये एसयूवी

- 10.5 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड
- मैनुअल से 9.68 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज
- ऑटोमैटिक से 19.05 किमी प्रति लीटर का माइलेज
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रीमियम कार निर्माता स्कोडा (Skoda) ने भारत ने नवंबर 2024 में अपनी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी काइलाक (Kylaq) को लॉन्च किया था। वहीं इसकी बुकिंग 2 दिसंबर 2024 से शुरू हो चुकी है और डिलीवरी 27 जनवरी, 2025 से शुरू होगी। इससे पहले ही स्कोडा ने अपनी Kylaq के मैनुअल और ऑटोमैटिक पावरट्रेन के माइलेज का खुलासा किया है। बता दें कि, ये एसयूवी महज 10.5 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है।
कितना मिलेगा माइलेज?
इस एसयूवी में केवल एक 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 115 hp पावर और 178 Nm का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल और टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है। बात करें माइलेज की तो इस एसयूवी का मैनुअल एक लीटर पेट्रोल में 9.68 किलोमीटर का माइलेज और टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक वाला इंजन 19.05 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगा।
इंटीरियर और फीचर्स
इस एसयूवी में एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कार प्ले के साथ 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसमें 8-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस, सिंगल-पैन सनरूफ, 6 तरीकों से अडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, ऑटोमैटिक एसी, वायरलेस चार्जर, कीलेस एंट्री, जबकि, सुरक्षा के लिहाज से इसमें 6 एयरबैग, EBD के साथ ABS, क्रूज कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, ISOFIX माउंट, सभी यात्रियों के लिए तीन-पॉइंट सीटबेल्ट के अलावा 35 से ज्यादा एक्टिव और पैसिव सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
5 स्टार रेटिंग मिली
Kylaq को हाल ही में भारत NCAP से वयस्क और बच्चे दोनों की सुरक्षा के लिए 5-स्टार क्रैश सेफ्टी रेटिंग भी मिली है। कॉम्पैक्ट SUV ने वयस्क यात्रियों की सुरक्षा में 32 में से 30.88 अंक और बच्चे की सुरक्षा में 49 में से 45 अंक हासिल किए। Kylaq की क्रैश टेस्ट रेटिंग इसे BNCAP के अब तक के टेस्टिंग इतिहास में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली ICE-पावर्ड सब-फोर-मीटर SUV के रूप में स्थापित करती है।
कितनी है कीमत?
स्कोडा की यह कॉम्पैक्ट एसयूवी चार वेरिएंट क्लासिक, सिग्नेचर, सिग्नेचर प्लस और प्रेस्टीज में उपलब्ध है। इसके एंट्री-लेवल क्लासिक ट्रिम की कीमत 7.89 लाख रुपए, सिग्नेचर एमटी की कीमत 9.59 लाख रुपए, एटी वेरिएंट की कीमत 10.59 लाख रुपए, सिग्नेचर प्लस एमटी की कीमत 11.40 लाख रुपए, एटी वेरिएंट की कीमत 12.40 लाख रुपए और टॉप-ऑफ-द-लाइन प्रेस्टीज ट्रिम की कीमत 13.35 लाख रुपए, एटी ट्रिम की कीमत 14.4 लाख रुपए (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) है।
Created On :   23 Jan 2025 11:28 PM IST