Year Ender: 2018 में लॉन्च हुई ये लग्जरी कारें, स्टाइलिश के साथ हैं पावरफुल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लग्जरी कारों के शौकीनों की कमी नहीं है, भारत सहित दुनियाभर में इन कारों को काफी पसंद किया जाता है। ऐसे में दुनियाभर की कंपनियां अपनी कारों को अधिक स्टाइलिश के साथ पावरफुल बनाने में जुटी हैं। बात करें साल 2018 की तो भारत में इस साल लग्जरी कार सेगमेंट में कई शानदार कार लॉन्च हुईं, जो चर्चा में रहीं। आइए जानते हैं इस वर्ष लॉन्च हुईं उन पांच परफॉर्मेंस कारों के बारे में, जो स्टाइलिश होने के साथ पावरफुल इंजन और सेफ्टी फीचर्स से लैस हैं।
BMW ने इस कार में सबसे आधुनिक वर्ज़न का 4.4-लीटर V8 इंजन लगाया है जो एम ट्विन पावर टर्बो तकनीक से लैस है। इंजन 591 bhp पावर और 750 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। BMW M5 के इंजन को 8-स्पीड एम स्टैपट्रॉनिक ट्रांसमिशन से लैस किया है। इसमें 5 ड्राइविंग मोड्स दिए हैं, जिससे सड़कों और चालकों के हिसाब से इस कार को कन्फिगर किया जा सकता है।
इंजन 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ने में 3.4 सेकंड का वक्त लेता है और इसकी टॉप स्पीड 250 kmph है।
Mercedes-AMG E63s 4MATIC+ में आपको 4.0 लीटर V8 टर्बोचार्ज्ड इंजन मिलता है। इसकी मोटर ट्विन-स्क्रॉल टेक्नॉलजी पर आधारित है जिससे परफॉर्मेंस बेहतर मिलता है। इंजन 603bhp के साथ 850Nm का टॉर्क देता है जो इसे सबसे पावरफुल ई-क्लास बनाता है। यह नाइन-स्पीड एएमजी की स्पीडशिफ्ट ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन के साथ आता है साथ ही इसमें मर्सेडीज का सिग्नेचर 4मैटिक ऑल-वील ड्राइव सिस्टम मिलता है।
0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ने में इसे 3 सेकंड का वक्त लगता है और इसकी टॉप स्पीड 250 kmph है और ड्राइवर्स पैकेज के साथ इसकी टॉप स्पीड 300kmph है। बात करें कीमत की तो इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1.5 कराेड़ रुपए रखी गई है।
इटली की सुपरकार बनाने वाली कंपनी Ferrari ने भारत में अपनी नई कार Portofino को लॉन्च किया। यह हार्ड-टॉप वाली एक कन्वर्टिबल कार है। भारत में इस कार की कीमत 3.5 करोड़ रुपए है।
बात करें पावर की तो Ferrari portofino में 3.9 लीटर का ट्विन टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन दिया गया है। यह इंजन 7,500 rpm पर 600 hp और 760 nm टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि ये कार सिर्फ 3.5 सेकंड में 0 से 100 km/h की स्पीड पकड़ सकती है। वहीं इस कार की अधिकतम स्पीड 320 km/h है।
ब्रिटिश की लग्जरी स्पोर्ट्स कार निर्माता कंपनी Aston Martin ने अपनी नई 2019 Vantage भी इस साल लॉन्च हुई कारों में से एक है। हालांकि लॉन्चिंग की शुरुआत में भारत के लिए फिलहाल कार की 20 यूनिट अलॉट की गई। Aston Martin Vantage 2019 को Vulcan और DB 11 के आधार पर तैयार किया गया है। इस कार का वजन 1,530 किलोग्राम है। इस कार की कीमत 2.95 करोड़ रुपए एक्स शो रूम मुंबई रखी गई है।
2019 Aston Martin Vantage में AMG- 4.0 लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन दिया गया है। जो कि 6000rpm पर 503bhp का पावर देता है। साथ ही 2000-5000rpm पर 685Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 8-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। इसमें पैडल शिफ्टर दिया गया है, जिसके चलते यह पिछले पहियों पर पावर सप्लाई करता है। कंपनी के अनुसार यह कार 3.5 सेकंड में 0 से 100 की किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। वहीं इसकी हाइस्पीड 313 किलोमीटर प्रतिघंटा है
तेज रफ्तार के लिए पहचानी जाने वाली इटली की लग्जरी कार कंपनी Maserati की 2018 Granturismo को इस साल दो वेरियंट- Sport और MC में लॉन्च किया गया। इस कार को आईकॉनिक डिजाइन हाउस पिनइंफरीना ने डिजाइन किया है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 2.25 करोड़ रुपए रखी गई है।
नई Granturismo के दोनो वेरिएंट में फरारी से लिया गया 4.7-लीटर नेचुरली एस्पायर्ड V8 इंजन लगाया है। यह इंजन 7000 rpm पर 460 bhp पावर और 4750 rpm पर 520 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता हैं। इसका इंजन 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है।
Created On :   28 Dec 2018 4:12 PM IST