Good News: Maruti Suzuki ने बढ़ाई वारंटी और फ्री सर्विस की अवधि, ग्राहकों को भेजे ये सुझाव

Lockdown: Maruti Suzuki extended warranty and free service period
Good News: Maruti Suzuki ने बढ़ाई वारंटी और फ्री सर्विस की अवधि, ग्राहकों को भेजे ये सुझाव
Good News: Maruti Suzuki ने बढ़ाई वारंटी और फ्री सर्विस की अवधि, ग्राहकों को भेजे ये सुझाव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में सरकार ने लॉकडाउन की अवधि 3 मई तक बढ़ा दी है। ऐसे में वाहन निर्माता कंपनियों ने भी अपने ग्राहकों को राहत दी है। देश की सबसे बड़ी कार ​निर्माता कंपनी Maruti Suzuki (मारुति सुजुकी) ने कार की सर्विस अवधि बढ़ाने की घोषणा की है। 

कंपनी के अनुसार, कारों सर्विसेज, वारंटी और एक्सटेंडेड वारंटी को बढ़ा कर 30 जून 2020 तक कर दी गई है। हालांकि यह सुविधा सिर्फ उन ग्राहकों के लिए है, जिनकी सभी सेवाएं लॉकडाउन अवधि में 15 मार्च से लेकर 30 अप्रैल के बीच खत्म हो रही हैं।

Renault जल्द लॉन्च कर सकती है नई इलेक्ट्रिक SUV

ग्राहकों को भेजे ये सुझाव
यही नहीं कंपनी ने अपने ग्राहकों को लॉकडाउन की इस अवधि में कार डैमेज को रोकने संबंधी कुछ सुझाव भी एसएमएस के जरिए दिए हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने मौजूदा 25 मिलियन से अधिक ग्राहकों को SMS भेजे हैं। इनमें बैटरी सुरक्षा को लेकर कहा है कि ग्राहक 1 माह में कम से कम 15 मिनट के लिए कार स्टार्ट करें।

वहीं, SHVS और माइल्ड हाइब्रिड वाहन के लिए कंपनी ने कहा है कि वह महीने में एक बार वाहन को 30 मिनट के लिए स्टार्ट करें और हेडलाइट भी ऑन कर दें।

Mahindra XUV500 का BS6 वेरियंट जल्द होगा लॉन्च, सामने आए फीचर्स

बता दें कि कई बार वाहनों को लंबे समय तक पार्क किए जाने से बैटरी कमजारे पड़ जाती है और वाहन को स्टार्ट के दौरान कई बार परेशानी भी आती है। इस परेशानी से बचने के लिए कंपनी ने ग्राहकों को सुझाव भेजे हैं। 

Created On :   14 April 2020 11:21 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story