नई सेल्टॉस: New Kia Seltos भारत में दमदार फीचर्स के साथ हुई लॉन्च, जानिए कीमत

New Kia Seltos भारत में दमदार फीचर्स के साथ हुई लॉन्च, जानिए कीमत
  • सेल्टॉस को नए अवतार में लॉन्च कर दिया है
  • अब किआ सेल्टोस कुल 24 ट्रिम्स में उपलब्ध है
  • शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.13 लाख रुपए

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिग्गज कार निर्माता हुंडई (Hyundai) की सिस्टर कंपनी किआ मोटर्स (Kia Motors) की सब- कॉम्पैक्ट एसयूवी सेल्टॉस (Seltos) भारत में काफी पॉपुलर है। वहीं अब कंपनी ने इसे नए अवतार में लॉन्च कर दिया है। खासियत यह कि, नई सेल्टॉस के बेस वेरिएंट से ही कई सारे फीचर्स मिलेंगे।

2025 सेल्टोस को स्मार्टस्ट्रीम G1.5 और D1.5 CRDi VGT इंजन ऑप्शन के साथ लाया गया है, इसमें 8 नए वेरिएंट शामिल हैं। इसके अलावा अब सेल्टोस कुल 24 ट्रिम्स में उपलब्ध है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स...

2025 Kia Seltos की कीमत

इस सब- कॉम्पैक्ट एसयूवी के 2025 मॉडल को 11.13 लाख रुपए की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है। यह कीमत इसके बेस HTE (O) वेरिएंट के लिए है। जबकि टॉप-स्पेक X-लाइन ट्रिम के लिए कीमत 20.5 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

2025 Kia Seltos के फीचर्स

HTE(O) वेरिएंट में स्पेशल कनेक्टेड टेल लैंप, डीआरएल/पीएसटीएन लैंप, रियर कॉम्बी एलईडी लाइट्स दिए गए हैं। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है। इसमें 6-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, माउंटेड स्टीयरिंग व्हील, रियर व्यू मिरर आदि फीचर्स दिए गए हैं।

वहीं HTK(O) वेरिएंट में पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है। इसमें स्लीक 16" अलॉय व्हील्स औरस्टाइलिश रूफ रेल और वॉशर और डिफॉगर के साथ एक रियर वाइपर दिया गया है। मोशन सेंसर के साथ स्मार्ट चाबी (Key) के अलावा इसमें स्मूथ क्रूज कंट्रोल, खूबसूरत इल्यूमिनेटेड पावर विंडो और मूड लैंप भी दिया गया है।

HTK+ (O) वेरिएंट में 17-इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। इसके अलावा इसके ऑटोमैटिक वेरिएंट में Zbara कवर के साथ EPB IVT, LED हेडलैम्प्स के साथ ही टर्न सिग्नल LED सीक्वेंस लाइट और LED फॉग लैंप्स भी दिए गए हैं। इसमें ग्लॉस ब्लैक एक्सटीरियर हाइलाइट्स, क्रोम हाइलाइट्स, पार्सल ट्रे, ऑटो फोल्डिंग ORVMs के अलावा ढेर सारे फीचर्स मिलते हैं।

Created On :   21 Feb 2025 8:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story