लक्जरी सेडान कार: Mercedes-Benz C300 AMG line भारत में हुई लॉन्च, एक्स-शोरूम कीमत 69 लाख रुपए

Mercedes-Benz C300 AMG line भारत में हुई लॉन्च, एक्स-शोरूम कीमत 69 लाख रुपए
  • सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है
  • एक्स-शोरूम कीमत 69 लाख रुपए रखी है
  • 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल इंजन है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जर्मनी की लक्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज (Mercedes Benz) ने भारत में अपनी सी300 एएमजी लाइन (C 300 AMG Line) को लॉन्च कर दिया है। यह नया मॉडल C300d डीजल AMG लाइन की जगह लेता है और यह सी क्‍लास की सबसे महंगी कार है। इस कार को सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है। बात करें कीमत की तो, इसे 69 लाख रुपए की एक्स-शोरूम कीमत में बाजार में उतारा गया है। आइए जानते हैं इसकी खूबियां...

एक्सटीरियर

नई मर्सिडीज-बेंज C300 AMG लाइन में अग्रेसिव लुक वाले फ्रंट और रियर बंपर दिए गए हैं। इसमें ऑल-ब्लैक इंटीरियर और मैनुफैक्चर एक्सटीरियर कलर ऑप्शन के साथ 'नाइट पैकेज' भी मिलता है जिसमें पेटागोनिया रेड ब्राइट और सोडालाइट ब्लू शेड्स शामिल हैं। इसमें बड़े AMG मल्टी-स्पोक एलॉय व्हील दिए गए हैं।

फीचर्स

बात करें इंटीरियर की तो इसमें वेंटिलेटिड और हीटेड फीचर्स के साथ सीटें मिलती हैं, जिसे तीन लेवल तक सेट किया जा सकता है। इसमें 360 डिग्री कैमरा, बर्मेस्टर 3D सराउंड साउंड सिस्टम, छह टाइप-सी यूएसबी पोर्ट, एमबीयूएक्‍स मल्‍टीमीडिया सिस्‍टम, ऑगमेंटेड रियलिटी नेविगेशन, ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट, एडेप्टिव हाई बीम असिस्‍ट, डिजिटल की हैंडओवर, रिएलिटी नेविगेशन, ब्‍लाइंड स्‍पॉट असिस्‍ट, एयरबैग जैसे कई बेहतरीन फीचर्स को दिया गया है।

इंजन और पावर

मर्सिडीज-बेंज C300 AMG लाइन में 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 258hp की पावर और 400Nm का टॉर्क देता है। इंजन में एक इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर (ISG) भी है जो 22hp और 205Nm का अतिरिक्त आउटपुट देता है, और एक ओवर-बूस्ट फंक्शन है जो 30 सेकंड के लिए 27hp की अतिरिक्त पावर देता है। इस इंजन को 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इस इंजन के साथ कार 6 सेकंड में 0-100kph की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 250kph है।

Created On :   3 Jun 2024 9:28 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story