एसयूवी किंग: Mahindra Thar Roxx को मिला इंडियन कार ऑफ द ईयर का खिताब, जानिए क्या है इस एसयूवी की खूबियां

Mahindra Thar Roxx को मिला इंडियन कार ऑफ द ईयर का खिताब, जानिए क्या है इस एसयूवी की खूबियां
  • थार रॉक्स ने मारुति डिजायर को पछाड़ दिया है
  • दूसरे सेकंड नंबर पर मारुति सुजुकी डिजायर है
  • थार रॉक्स को अगस्त 2024 में लॉन्च किया था

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी एसयूवी निर्माता कंपनी महिन्द्रा (Mahindra) की नई और फाइव डोर थार रॉक्स (Thar Roxx) ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है। थार रॉक्स ने सेकंड नंबर पर रहने वाली मारुति सुजुकी डिजायर (Maruti Suzuki Dzire) को पछाड़ दिया है। इतना ही नहीं इस एसयूवी ने इंडियन कार ऑफ द ईयर का खिताब अपने नाम किया है। इंडियन कार ऑफ द ईयर (ICOTY) ऑर्गेनाइजेशन ने थार रॉक्स को यह अवार्ड दिया है।

बता दें कि, महिन्द्रा ने इस एसयूवी को अगस्त 2024 में लॉन्च किया था और यह मार्केट में पहले से मौजूद थार एसयूवी का 5-डोर वर्जन है। इस एसयूवी को कितने नंबर मिले और क्या हैं इसकी खूबियां? आइए जानते हैं...

इन कारों को पछाड़ा

इंडियन कार ऑफ द ईयर 2025 अवॉर्ड में महिंद्रा थार रॉक्स ने कुल 139 नंबर हासिल किए। वहीं दूसरे सेकंड नंबर पर मारुति सुजुकी डिजायर रही, जिसने कुल 137 नंबर हासिल किए। जबकि, मारुति सुजुकी स्विफ्ट ने 83 नंबर हासिल किए। इस रेस में एमजी विंडसर, टाटा कर्व, टाटा कर्व ईवी, टाटा पंच ईवी, बीवायडी ईमैक्स 7 और सिट्रोएन बेसाल्ट भी शामिल थी।

Mahindra Thar Roxx के फीचर्स

5 डोर वाली इस थार में 26.03 सेमी एचडी डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर और 26.03 सेमी इंफोटेनमेंट सिस्‍टम एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्‍ले के साथ मिलता है। इसमें ऑटो एसी, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, 6-वे पावर्ड ड्राइवर सीट और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही इसमें एड्रेनॉक्‍स कनेक्टिड कार, हरमन कार्डन ऑडियो सिस्‍टम, 26.03 सेमी इंफोटेनमेंट सिस्‍टम दिया गया है।

Thar Roxx 4x4 महिंद्रा की 4XPLOR तकनीक से लैस है, जिसमें लो-रेंज ट्रांसफर केस और इलेक्ट्रॉनिक लॉकिंग डिफरेंशियल शामिल है। इस एसयूवी में 650 मिमी की पानी में चलने की क्षमता है। साथ ही इसमें तीन मोड स्नो, सैंड और मड के लिए मोड दिए गए हैं।

सेफ्टी फीचर्स के लिए इसमें 6 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, ऑटो-होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, टीपीएमएस, पार्किंग सेंसर, रियर कैमरा, ई-कॉल, एसओएस, रियर डिस्‍क ब्रेक, ईएससी, ईबीडी, एबीएस, हिल होल्‍ड, ईएसएस और लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इंजन और पावर

Thar Roxx में दो इंजन विकल्‍प मिलते हैं, जिसमें दो लीटर का (TGDI), mStallion (RWD) और 2.2 लीटर क्षमता का mHawk (RWD & 4x4) इंजन शामिल है। पहला इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन में 119 किलोवाट की पावर और 330 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। वहीं 6स्‍पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कनवर्टर से 130 किलेवाट की पावर और 380 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। जबकि, दूसरा इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 111.9 किलोवाट की पावर और 330 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। साथ ही 6स्‍ पीड ऑटोमैटिक से 111.9 और 128.6 किलोवाट की पावर और 330 और 370 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।

Created On :   13 Jan 2025 6:09 PM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story