New EV: इलेक्ट्रिक गाड़ियों के शौकीन के लिए खुशखबरी! महिंद्रा ने लॉन्च कर दी अपनी नई दमदार ईवी एसयूवी, जाने क्या है फीचर्स
- 59 किलो वॉट घंटे की बैटरी पैक के साथ आता है ये नया ईवी
- 18.90 लाख तय की गई है इसकी शुरुआती कीमत
- 20 मिनट में हो जाता है 80 प्रतिशत तक चार्ज
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्कॉर्पियो और बोलेरो जैसे दमदार एसयूवी को मार्केट में पेश करने के बाद महिंद्रा ने अब ईवी मार्केट में भी कदम रख दिया है। कंपनी अपनी नई ईवी एसयूवी बीई-6 लेकर मार्केट में आई है। कंपनी की ओर से इस नई गाड़ी की शुरुआती कीमत 18.90 लाख तय की गई है। चलिए जानते हैं महिंद्रा की इस नई इलेक्ट्रिक एसयूवी के बारे में।
महिंद्रा की ओर से आने वाली इस नई एसयूवी का बेस वेरिएंट पैक 1 में सुपरफास्ट चार्जिंग क्षमताओं के साथ 59 किलो वॉट घंटे की बैटरी पैक के साथ आता है। जिसे की 140 किलो वॉट डीसी चार्जर की मदद से महज 20 मिनट में 20% से 80% तक चार्ज किया जा सकता है। यह 170 किलो वॉट की शक्ति प्रदान करता है और बूस्ट मोड और वन-टच सिंगल पेडल ड्राइव सहित कई ड्राइविंग मोड के साथ आता है।
डिजाइन की बात करें तो, इस नई गाड़ी का डिजाइन भी बेहद ही खूबसूरत है। जिसमें रेस-रेडी डिजिटल कॉकपिट, इल्यूमिनेटेड लोगो, बाई एलईडी हेडलैंप और स्टाइलिश आर-18 व्हील्स हैं। सेफ्टी के लिए कंपनी ने इसमें छह एयरबैग, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक और ड्राइवर की नींद का पता लगाने और एचडी कैमरा के साथ रियर पार्किंग सेंसर जैसी सुविधाएं दी है।
बेस वेरिएंट में क्वालकॉम स्नेपड्रैगन चिपसेट, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले और बिल्ट-इन अमेजन एलेक्सा का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा महिंद्र ने अपनी इस नई ईवी एसयूवी में स्मार्ट क्लाइमेट कंट्रोल, विशाल फ्रंक और ट्रंक, और रेन-सेंसिंग वाइपर जैसी सुविधाएं भी दी है।
Created On :   10 Feb 2025 12:26 AM IST