9 सीटर एसयूवी: Mahindra Bolero Neo+ भारत में हुई लॉन्च, कीमत 11.39 लाख रुपए से शुरू

Mahindra Bolero Neo+ भारत में हुई लॉन्च, कीमत 11.39 लाख रुपए से शुरू
  • P4 वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 11.39 लाख रुपए है
  • P10 वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 12.49 लाख रुपए है
  • इस एसयूवी में 2.2 लीटर एम-हॉक डीजल इंजन दिया है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिन्द्रा एंड महिन्द्रा (Mahindra & Mahindra) ने अपनी नई 9 सीटर एसयूवी को लॉन्च कर दिया है। इसका नाम बोलेरो निओ प्लस (Bolero Neo+) है। बात करें कीमत की तो, Mahindra Bolero Neo+ को दो वेरिएंट में लॉन्‍च किया गया है। इसके P4 वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 11.39 लाख रुपए रखी गई है। जबकि इसके P10 वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 12.49 लाख रुपए है। आइए जानते हैं नई 9 सीटर एसयूवी की खूबियां...

एक्सटीरियर और डिजाइन

लुक के मामले में बोलेरो नियो प्लस काफी हद तक बोलेरो नियो जैसी नजर आती है। इसके फ्रंट फेसिया में क्रोम स्लैट्स और महिंद्रा के नए 'ट्विन पीक्स' लोगो के साथ एक संशोधित ग्रिल दी गई है। इसके अलावा इसमें नया बम्पर देखने को मिलेगा, जो फॉग लैंप से घिरा हुआ है। इसमें नए 5-स्पोक अलॉय व्हील दिए गए हैं। साथ ही बोलेरो नियो+ लोगो के साथ इसकी अतिरिक्त लंबाई को साफ देखा जा सकता है। हालांकि, इसके रियर के डिजाइन में कुछ बदलाव देखे जा सकते है। इसके रियर बम्पर का डिजाइन थोड़ा अलग है। इसमें बोलेरो नियो जैसा ही टेलगेट-माउंटेड स्पेयर व्हील भी मिलता है।

इंटीरियर और फीचर्स

Bolero Neo+ SUV में प्रीमियम इटालियन इंटीरियर देखने को मिलेगा। यह अब महिंद्रा थार के स्टीयरिंग व्हील और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ क्रिस्प ट्विन-पॉड डिस्प्ले के साथ आता है। महिंद्रा ने इंफोटेनमेंट यूनिट और क्लाइमेट कंट्रोल डायल को भी अपडेट किया है, और अब एसयूवी को फ्रेश फैब्रिक अपहोल्स्ट्री के साथ लाया गया है। बोलेरो नियो+ में ब्लूटूथ, ऑक्स और यूएसबी कनेक्टिविटी के साथ 9-इंच टचस्क्रीन यूनिट है। हालांकि, यह एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले को सपोर्ट नहीं करता। इसमें 6-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम मिलता है। वहीं सेफ्टी फीचर्स में ड्यूल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, इंजन इमोबिलाइजर, ऑटो डोर लॉक आदि शामिल हैं।

इंजन और पावर

इस एसयूवी में 2.2 लीटर एम-हॉक डीजल इंजन दिया है। यह इंजन 120 पीएस का अधिकतम पावर और 280 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन माइक्रो हाइब्रिड तकनीक के साथ आता है, जिससे एसयूवी का माइलेज काफी बेहतर हो जाता है। इस इंजन के साथ एसयूवी में छह स्‍पीड गियरबॉक्‍स और रियर व्‍हील ड्राइव को दिया गया है।

Created On :   16 April 2024 9:43 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story