इलेक्ट्रिक एसयूवी: Mahindra BE 6 और XEV 9e का नया वेरिएंट हुआ लॉन्च, कीमत के साथ जानिए टेस्ट ड्राइव, बुकिंग और डिलीवरी टाइमलाइन

Mahindra BE 6 और XEV 9e का नया वेरिएंट हुआ लॉन्च, कीमत के साथ जानिए टेस्ट ड्राइव, बुकिंग और डिलीवरी टाइमलाइन
  • Mahindra BE 6 की कीमत 26.9 लाख रुपए है
  • XEV 9e की कीमत 30.5 लाख रुपए रखी गई है
  • दोनों ईवी के लिए स्‍पेशल EMI स्‍कीम भी पेश की हैं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत की प्रमुख एसयूवी निर्माता कंपनी महिन्द्रा (Mahindra) ने अपनी दो बहुचर्चित ऑल-इलेक्ट्रिक कूपे स्टाइल एसयूवी बीई 6 (BE 6) और एक्सईवी 9ई (XEV 9e) का नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी के इस नए वेरिएंट को पैक थ्री नाम दिया गया है। बता दें कि, कंपनी ने दोनों ही एसयूवी को नवंबर 2024 में पेश किया था। आइए जानते हैं नए वेरिएंट की कीमत और खूबियां...

Mahindra BE 6 के नए वेरिएंट की रेंज और कीमत

इस एसयूवी के पैक थ्री में सिंगल चार्ज पर 683 किलोमीटर की रेंज मिलती है। साथ ही एसयूवी को 175 kW के फास्‍ट चार्जर से 20 मिनट में 20 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। एसयूवी 6.7 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर की स्‍पीड पकड़ लेती है। बात करें कीमत की तो इसे 26.9 लाख रुपए की एक्‍स शोरूम प्राइज पर बाजार में उतारा गया है।

XEV 9e के नए वेरिएंट की रेंज और कीमत

इस एसयूवी के टॉप वेरिएंट में 79kWh की क्षमता की बैटरी मिलती है। फुल चार्ज पर यह 656 किलोमीटर की MIDC रेंज प्रदान करती है। साथ ही इसे 175 किलोवाट के फास्‍ट चार्जर से 20 मिनट मिनट में 20 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। एसयूवी 6.8 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर की स्‍पीड पकड़ लेती है। बात करें कीमत की तो इसे 30.5 लाख रुपए की एक्‍स शोरूम प्राइज पर बाजार में उतारा गया है।

स्‍पेशल EMI स्‍कीम

कंपनी ने दोनों ईवी के लिए स्‍पेशल EMI स्‍कीम को भी पेश किया है। ​इसके तहत आप Mahindra BE 6 के टॉप वेरिएंट को 39224 रुपए प्रति माह की EMI पर अपना बना सकते हैं। हालांकि, इससे पहले आपको 15.5 पर्सेंट पेमेंट करना होगा, इसके बाद आपको छह साल तक का लोन मिल सकता है।

वहीं Mahindra XEV 9e के टॉप वेरिएंट को स्‍पेशल EMI स्‍कीम के तहत 45450 रुपए प्रति महीने की EMI पर खरीदा जा सकता है। इसके लिए भी आपको 15.5 फीसदी की पेमेंट करना होगा।

बुकिंग और डिलीवरी

महिंद्रा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी के लिए पहले फेज में टेस्‍ट ड्राइव 14 जनवरी 2025 से छह शहरों में शुरू की जाएगी। वहीं दूसरे फेज में 24 जनवरी 2025 से अन्‍य 15 शहरों में टेस्‍ट ड्राइव शुरू होगी। जबकि, तीसरे फेज में 7 फरवरी 2025 को 45 अन्य शहरों में टेस्‍ट ड्राइव शुरू होगी और 14 फरवरी 2025 से बुकिंग शुरू होगी। बात करें डिलीवरी की तो यह मार्च की शुरू होगी।

Created On :   8 Jan 2025 2:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story