एसयूवी: Land Rover Defender Sedona Edition हुआ लॉन्च, मिला नए इंजन विकल्प और इंटीरियर अपग्रेड

Land Rover Defender Sedona Edition हुआ लॉन्च, मिला नए इंजन विकल्प और इंटीरियर अपग्रेड
  • डिफेंडर 130 के थ्री-रॉ वर्जन में अब कैप्‍टन सीट्स मिलेंगी
  • 110 मॉडल का एक नया सेडोना वेरिएंट पेश किया गया है
  • डिफेंडर में D300 डीजल इंजन को D350 से रिप्लेस किया है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया की जानी-मानी एसयूवी निर्माता कंपनी लैंड रोवर (Land Rover) ने अपनी डिफेंडर (Defender) लाइनअप को अपडेट किया है। इस ऑफ रोडिंग एसयूवी में अब नए इंजन के साथ इंटीरियर अपग्रेड का विकल्प मिलेगा। L663-पीढ़ी के डिफेंडर की शुरुआत के चार साल बाद यह रिफ्रेश आया है। इसके साथ ही कंपनी ने नए सेडोना एडिशन (Sedona Edition) को भी पेश किया है।

इस एसयूवी का थ्री-रॉ वर्जन अब मिडिल बेंच की जगह कैप्टन कुर्सियों के साथ और भी अधिक आराम प्रदान करता है। इसके अलावा डीजल और प्लग-इन हाइब्रिड सहित नए इंजन के साथ यह एसयूवी बेहतर प्रदर्शन करेगी। आइए जानते हैं सभी अपडेट के बारे में...

Defender 130 में मिलेगी कैप्‍टन सीट्स

डिफेंडर 130 के थ्री-रॉ वर्जन में अब कैप्‍टन सीट्स देखने को मिलेंगी, जिसमें यात्रियों को ज्‍यादा आराम मिलेगा। इसके अलावा अब दूसरी पंक्ति में यात्रा करने वालों तक को हीटिंग और वेंटिलेटिड तकनीक का लाभ मिलता है। यह एक्स-डायनेमिक एचएसई पर सिग्नेचर इंटीरियर पैक के हिस्से के रूप में भी उपलब्ध हैं।

Sedona Edition

इसके अलावा 110 मॉडल का एक नया सेडोना वेरिएंट है, जिसमें सेडोना रेड कलर को एक्‍सटीरियर में दिया गया है और इस पर ब्‍लैक रंग से ड्यूल टोन थीम देखने को मिलेगी। इस एडिशन के साथ कंपनी ने 22 इंच के ब्‍लैक अलॉय व्‍हील्‍स ऑफर किए हैं। साथ ही इसके केबिन में एबॉनी विंडसर लैदर देखने को मिलेगा।

इंजन और पावर

डिफेंडर में कंपनी ने D300 डीजल इंजन को रेंज रोवर के अधिक शक्तिशाली D350 से रिप्लेस किया है। यह इंजन 345 बीएचपी की अधिकतक पावर और 700 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। यह पुराने इंजन के मुकाबले 49 बीएचपी और 50 न्‍यूटन मीटर ज्‍यादा है। जिसके बाद डिफेंडर पहले से कहीं ज्‍यादा दमदार हो गई है। फिलहाल, नए इंजन के स्पेसिफिक परफॉर्मेंस आंकड़ों का खुलासा नहीं किया है।

Created On :   9 May 2024 12:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story