Kia SUV: नई सॉनेट फेसलिफ्ट में ADAS सिस्टम के साथ मिलते हैं ये धांसू फीचर्स, जानें कीमत
- कुल 19 वेरिएंट में उपलब्ध है सॉनेट
- इसमें तीन इंजन का विकल्प मिलता है
- 6 एयरबैग, ईएससी जैसे फीचर्स दिए गए हैं
डिजिटल डेस्क, भोपाल। हुंडई की सिस्टर कंपनी किआ ने भारत में अपनी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सॉनेट का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया है। जिसमें अब कई सारे बदलाव देखने को मिलेंगे। देखने में सॉनेट अब पहले से अधिक स्पोर्टी और आकर्षक नजर आती है। इसमें नए LED हेडलैंप और डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL's) देखने को मिलते हैं। साथ ही सॉनेट फेसलिफ्ट में नए फीचर्स जोड़े गए हैं, जिसमें प्रमुख रूप से एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) शामिल है।
इस एसयूवी को 25,000 की टोकन राशि पर बुक किया जा सकता है। वहीं इसकी डिलीवरी इस महीने के अंत में शुरू होगी। आइए जानते हैं इसके फीचर्स, वेरिएंट और कीमत के बारे में...
सॉनेट फेसलिफ्ट के फीचर्स
इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी के इंटीरियर में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। इसमें 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसके अलावा 10.25 का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम भी दिया गया है। इसके साथ में एक क्लाइमेट कंट्रोल के लिए छोटा स्क्रीन मिलता है। इसमें फिर से डिजाइन की गई अपहोल्स्ट्री और कूल्ड फ्रंट सीट्स और सनरूफ मिलता है।
सुरक्षा के लिहाज से इस एसयूवी में अब लेवल-1 एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) को शामिल किया गया है। जिसके साथ फॉरवर्ड कोलाइजन वार्निंग, लेन डिपार्चर वार्निंग, कोलाइजन एवॉइडेंस असिस्टेंस, हाई-बीम असिस्ट, लेन कीप असिस्ट जैसी सुविधाएं मिलती हैं। इसके अलावा इसमें एक 360-डिग्री कैमरा, छह एयरबैग, हिल स्टार्ट असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण (ईएससी), ड्राइव मोड, ट्रैक्शन कंट्रोल, कूल्ड फ्रंट सीटें, एक बोस ऑडियो मिलता है।
पावरट्रेन
सॉनेट फेसलिफ्ट में इंजन के तीन विकल्प मिलते हैं। इनमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन 81 bhp पावर और 115 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 118 bhp पावर और 170 Nm पीक टॉर्क, जबकि 1.5-लीटर CRDi यूनिट 114 bhp पावर और 250 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
वेरिएंट और कीमत
नई सॉनेट को तीन व्यापक ट्रिम लाइनों, टेक लाइन, जीटी लाइन और एक्स-लाइन में पेश किया गया है। जिसमें यह एसयूवी कुल 19 वेरिएंट में उपलब्ध होगी। कीमत की बात करें तो सॉनेट फेसलिफ्ट को 7.99 लाख रुपए की शुरुआती प्राइज के साथ बाजार में उतारा गया है, जो कि टॉप वेरिएंट में 15.69 लाख रुपए तक जाती है। ये कीमत सिर्फ सीमित अवधि के लिए लागू हैं, जिसके बाद कीमतों में बढ़ोतरी की जा सकती है।
Created On :   13 Jan 2024 11:52 AM IST