एसयूवी: Kia Seltos X-Line ऑरोरा ब्लैक पर्ल पेंट स्कीम के साथ हुई लॉन्च, जानिए इसकी खूबियां

Kia Seltos X-Line ऑरोरा ब्लैक पर्ल पेंट स्कीम के साथ हुई लॉन्च, जानिए इसकी खूबियां
  • इस कलर स्कीम के साथ कई बदलाव भी किए गए हैं
  • सेल्टॉस एक्स लाइन का एक्सटीरियर बदला हुआ है
  • इंटीरियर में अब कलर थीम ग्रीन और ब्लैक दी गई है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साउथ कोरियन कंपनी किआ मोटर्स (Kia Motors) की सब- कॉम्पैक्ट एसयूवी सेल्टॉस (Seltos) भारत में काफी पॉपुलर है। वहीं अब कंपनी ने अपनी बेस्ट सेलिंग एसयूवी को नए कलर में लॉन्च किया है। इसके एक्स-लाइन ट्रिम को ऑरोरा ब्लैक पर्ल पेंट स्कीम के साथ बाजार में उतारा गया है। इस कलर स्कीम के साथ कई बदलाव भी देखने को मिलते हैं, जिससे एसयूवी और भी अधिक स्टाइलिश और स्पोर्टी नजर आती है। आइए जानते हैं इसके फीचर्स...

एक्सटीरियर में हुए ये बदलाव

नई कलर स्कीम के बाद सेल्टॉस एक्स लाइन का एक्सटीरियर बदला हुआ नजर आता है। इसमें बॉडी कलर, फ्रंट बंपर, शार्क फिन एंटीना, स्पॉइलर, रियर बंपर, डोर हैंडल, रेडिएटर ग्रिल गार्निश, फ्रंट कैलिपर, रियर स्किड प्लेट, रुफ रैक, साइड डोर गार्निश, आउटसाइड मिरर सहित कई चीजें शामिल हैं। इसके अलावा ग्लॉसी ब्लैक आउटलाइन के साथ डुअल-टोन क्रिस्टल कट 18-इंच अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं।

इंटीरियर में भी हुए बदलाव

इस एसयूवी की नई कलर स्कीम में इंटीरियर को भी शामिल किया गया है। अब यहां कलर थीम ग्रीन और ब्लैक दी गई है। इसके अलावा स्पीकर ग्रिल, इंटीरियर लैम्प, सनवाइजर जैसी चीजें ब्लैक कलर में नजर आएंगी। साथ ही सीट्स, डोर आर्मरेस्ट, कंसोल आर्मरेस्ट ग्रीन और ओरेन्ज कलर के साथ दिए गए हैं। इसकी स्टीयरिंग व्हील भी ब्लैक और ओरेन्ज कलर के साथ आएगी।

फीचर्स

इसके फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किया है। एसयूवी में डुअल TFT स्क्रीन मिलती है, जिसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल क्लस्टर शामिल है। इसके अलावा इसमें वायरलेस फोन कनेक्टिविटी, वायरलेस चार्जिंग, वेंटीलेटेड सीट्स, सनरूफ मिल जाता है। जबकि, सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग्स, EBD, एंटी ब्रेकिंग सिस्टम, कनेक्टेड कार फीचर्स, स्टेबिलिटी कंट्रोल, एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।

इंजन और पावर

इस एसयूवी की X-Line में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 1493 cc इंजन मिलता है। यह इंजन 114.41 bhp की पावर और 250 nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह DCT और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आती है। इसके अलावा इसमें 1.5 लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन भी मिलता है।

Created On :   26 Aug 2024 5:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story