उपलब्धि: Kia EV9 को मिला वर्ल्‍ड कार ऑफ द ईयर का खिताब, डिजाइन से फीचर्स तक जानें सब कुछ

Kia EV9 को मिला वर्ल्‍ड कार ऑफ द ईयर का खिताब, डिजाइन से फीचर्स तक जानें सब कुछ
  • किआ ईवी9 ने वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर का खिताब जीता
  • इस ईवी को वर्ल्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल का खिताब भी मिला है
  • 4.5 सेकेंड में जीरो से 100 किलोमीटर की स्‍पीड देती है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साउथ कोरियन कंपनी हुंडई (Hyundai) की सिस्टर कंपनी किआ मोटर्स (Kia motors) ने विश्व कार पुरस्कार समारोह में धूम मचा दी है। दरअसल, कंपनी की ओर से ऑल इलेक्ट्रिक गाड़ी के तौर पर पेश की गई ईवी 9 (Kia EV9) को न्‍यूयॉर्क में आयोजित हुए ऑटो शो एक साथ दो खिताब मिले हैं। प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, 2024 किआ ईवी9 ने वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर और वर्ल्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल का प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम किया है।

रिपोर्ट के अनुसार, इस कार्यक्रम में 29 देशों के 100 से अधिक मोटरिंग पत्रकारों ने भाग लिया, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ दावेदारों को निर्धारित करने के लिए 38 विविध ऑटोमोबाइल का हार्डनेस टेस्ट किया गया। फिलहाल, जानते हैं Kia EV9 की खूबियों के बारे में...

बैटरी और पावर

किआ EV9 ऑटोमेकर के इलेक्ट्रिक वाहन लाइनअप के प्लेटफार्म का प्रतिनिधित्व करती है, जो किआ EV6 और हुंडई Ioniq 5 जैसे मॉडलों के साथ साझा किए गए उन्नत ई-जीएमपी आर्किटेक्चर पर आधारित है। ग्लोबल लेवल पर यह इलेक्ट्रिक कार तीन पावरट्रेन ऑप्शन में आती है। यह कंपनी की पहली तीन रो सीट वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी है। एक बार फुल चार्ज होने पर यह एसयूवी 489 किलोमीटर तक की तरदस्त रेंज देती है। कंपनी के अनुसार, 350kW डीसी चार्जर से इसे सिर्फ 24 मिनट में 10 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। बात करें स्पीड की तो, यह ईवी महज 4.5 सेकेंड में जीरो से 100 किलोमीटर की स्‍पीड पकड़ने में सक्षम है।

इस कार के साथ रियर-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव का विकल्प मिलता है। इस इलेक्ट्रिक कार का केबिन काफी स्पेशियस है। इसके केबिन के अंदर इसमें कई मॉडर्न डिजाइन एलिमेंट्स भी दिए गए हैं।

इन खूबियों से लैस है किआ EV9 ईवी

इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में लाउंज सीट मिलती हैं, इसकी सीटों को 180 डिग्री तक घुमाया जा सकता है। इसमें हॉरिजाॅन्टल डिस्प्ले मिलता है जिसके साथ इंफोटेनमेंट स्क्रीन को दिया गया है। इसमें 14 स्पीकर साउंड सिस्टम, स्टेयरिंग व्हील पर इल्यूमिनेटिड लोगो के साथ एंबिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इसमें 25 स्‍टैंडर्ड कॉलिजन अवाइडेंस और ड्राइवर असिस्‍ट फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें ब्‍लाइंड स्‍पॉट व्‍यू मॉनिटर, ऑटो ब्रेकिंग तकनीक, पार्किंग कॉलिजन असिस्‍ट, रिमोट स्‍मार्ट पार्किंग असिस्‍ट2, 10 एयरबैग, 24 क्‍यूब एलईडी प्रोजेक्‍शन हेडलाइट के अलावा 21 इंच अलॉय व्‍हील्‍स मिलते हैं।

Created On :   28 March 2024 5:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story