इलेक्ट्रिक एमपीवी: JSW MG मोटर इंडिया ने फरवरी में बेची 4,956 कारें, Windsor को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स

JSW MG मोटर इंडिया ने फरवरी में बेची 4,956 कारें, Windsor को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स
  • फरवरी में खुदरा बिक्री 16.3 फीसदी बढ़ी
  • एमजी मोटर ने कुल 4,956 यूनिट बेची हैं
  • EV सेगमेंट बिक्री में 78 फीसदी की हिस्‍सेदारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया (JSW MG Motor India) ने सितंबर 2024 में भारतीय बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक एमपीवी विंडसर (Windsor) को पेश किया था। ब्रिटिश वाहन निर्माता की इस कार को ग्राहकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार इस साल फरवरी में खुदरा बिक्री 16.3 फीसदी बढ़कर 4,956 इकाई हो गई, जबकि पिछले साल इसी महीने में 4,261 इकाई थी।

फरवरी में EV सेगमेंट के वाहनों की कुल बिक्री में 78 फीसदी की हिस्‍सेदारी एमजी मोटर की रही है। इनमें सबसे ज्‍यादा मांग MG Windsor EV की रही है। इस मॉडल का अब तक 15,000 यूनिट उत्पादन हो चुका है। आइए जानते हैं विंडसर की कीमत और खूबियों के बारे में...

MG Windsor EV की कीमत

विंडसर ईवी की कीमत बैटरी रेंटल ऑप्शन के साथ 9.99 लाख रुपए एक्स-शोरूम से शुरू होती ह, जो 11.99 लाख रुपए एक्स-शोरूम तक जाती है। इस कीमत में बैटरी पैक की लागत नहीं है। बैटरी सब्सक्रिप्शन के लिए आपको 3.5 रुपए प्रति किलोमीटर देना होगा।

बैटरी और पावर

MG Windsor EV में 38 kWh की बैटरी दी गई है, इसे 0-100 फीसदी चार्ज होने में 13.8 घंटे का समय लगता है। वहीं फास्‍ट चार्जर की मदद से इसे 55 मिनट में 0-80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। फुल चार्ज होने पर ईवी 331 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है। विंडसर ईवी में परमानेंट सिंकोरियस मोटर दी गई है, जो कि 136 पीएस की पावर और 200 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करती है।

एक्सटीरियर और इंटीरियर

इस ईवी में कनेक्टेड LED DRLs और LED टेल लाइट्स दी गई हैं, जिससे इसकी डिजाइन काफी मॉडर्न लगती है। इसमें 7 और 18 इंच के एयरोडायनामिक स्टाइल वाले एलॉय व्हील दिए गए हैं। इसके अलावा यहां फ्लश-टाइप डोर हैंडल और ग्‍लास एंटीना मिलता है। जबकि चार्जिंग फ्लैप को सामने के बाएं फेंडर पर रखा गया है।

बात करें इंटीरियर की तो इसमें 15.6 इंच का बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, 10.1 इंच टच डिस्‍प्‍ले, सात और 8.8 इंच का डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर दिया गया है। इसके अलावा इसमें यूएसबी चार्जर पोर्ट, वायरलैस एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्‍ले, 6 स्‍पीकर और 9 स्‍पीकर इनफिनिटी ऑडियो सिस्‍टम का विकल्‍प, पैनोरमिक सनरूफ, एयरो लाउंज सीट्स, वेंटिलेटिड सीट्स, 6वे पावर एडजस्‍टेबल ड्राइविंग सीट, स्‍मार्ट एंट्री सिस्‍टम, स्‍मार्ट स्‍टार्ट सिस्‍टम, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक टेंपरेचर कंट्रोल, वायरलैस स्‍मार्टफोन चार्जर जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।

Created On :   3 March 2025 6:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story