आगामी मोटरसाइकिल: Jawa 42 तीन सितंबर को लॉन्‍च होगी, नया वेरिएंट स्पोर्टी अवतार के साथ किया टीज

Jawa 42 तीन सितंबर को लॉन्‍च होगी, नया वेरिएंट स्पोर्टी अवतार के साथ किया टीज
  • बाइक पहले के मुकाबले अधिक स्पोर्टी होगी
  • कंपनी ने ज्यादा परफॉरमेंस का वादा किया है
  • इस बाइक में कई सारे अपडेट किए ​गए हैं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जावा मोटरसाइकिल्स (Jawa Motorcycles) भारतीय बाजार में अपनी नई बाइक 2024 जावा 42 (2024 Jawa 42) को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। नया वेरिएंट पहले के मुकाबले अधिक स्पोर्टी और आकर्षक नजर आता है और कंपनी ने ज्यादा परफॉरमेंस का वादा किया है। इस बाइक में कई सारे अपडेट किए ​गए हैं। जावा 42 के 2024 (Jawa 42) वर्जन को तीन सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने नए वर्जन को टीज ​भी किया है। आइए जानते हैं इस आगामी बाइक से जुड़ी डिटेल...

वीडियो टीजर में क्या खास?

कंपनी द्वारा शेयर किए गए वीडियो टीजर में Jawa 42 के नए मॉडल को लॉन्च किए जाने की जानकारी दी गई है। इसके फ्यूल टैंक पर बड़े JAWA लोगो के साथ स्पोर्टी एज देख सकता है। फ्यूल टैंक अभी भी टियरड्रॉप शेप में दिखाई दे रहा है, लेकिन मौजूदा Jawa 42 से लंबा दिखाई देता है। इसमें अंडर-सीट ग्रैब रेल के साथ स्पोर्टी सिंगल-पीस राइज्ड सीट, अप-स्वेप्ट एग्जॉस्ट और डुअल-टोन फिनिश के साथ नए एलॉय व्हील्स हैं। इसके अलावा अन्य कोई जानकारी यहां नहीं दी गई है।

इंजन और पावर

Jawa 42 का नया वेरिएंट ब्रांड की पहली नॉन-बॉबर मोटरसाइकिल हो सकती है जिसमें लगभग 30 bhp की पीक पावर वाला यह बड़ा इंजन होगा। वहीं बात करें कीमत की तो, Jawa 42 के इस आने वाले वेरिएंट को 2 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से कम कीमत में पेश किया जा सकता है।

इनसे होगा मुकाबला

2024 Jawa 42 का मुकाबला रॉयल एनफील्‍ड (Royal Enfield), होंडा सीबी350 (Honda CB350), बेनेली इम्पीरियल (Benelli Imperiale) जैसी बाइक्‍स से होगा।

Created On :   2 Sept 2024 1:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story