न्यू मोटरसाइकिल: Jawa 350 का लिगेसी एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 1.99 लाख रुपए से शुरू

Jawa 350 का लिगेसी एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 1.99 लाख रुपए से शुरू
  • बिक्री केवल 500 यूनिट तक सीमित रहेगी
  • जावा टाइप 353 से इंस्पायर है नई बाइक
  • मैकेनिकल तौर पर कोई बदलाव नहीं किया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जावा येजदी मोटरसाइकिल (Jawa Yezdi Motorcycle) ने भारतीय बाजार में अपनी दमदार मोटरसाइकिल जावा 350 (Jawa 350) का स्पेशल एडिशन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे जावा 350 'लिगेसी एडिशन (Legacy Edition)' नाम दिया है। कंपनी के अनुसार, इस सीमित मॉडल की बिक्री केवल 500 यूनिट तक सीमित रहेगी।

इस बाइक को मैरून, ब्लैक, मिस्टिक ऑरेंज, स्टनिंग डीप फॉरेस्ट, ग्रे और ऑब्सीडियन ब्लैक कलर में पेश किया गया है। बात करें कीमत की तो इसे 1,98,950 रुपए की एक्स-शोरूम प्राइज पर बाजार में उतारा गया है। आइए जानते हैं इस बाइक की खूबियों के बारे में...

स्पेशल एडिशन में क्या है खास?

इस बाइक को जावा टाइप 353 से इंस्पायर होकर डिजाइन किया गया है। लिगेसी एडिशन में क्रोम फिनिश के साथ-साथ बॉडीपैनल और फ्यूल टैंक पर गोल्डन पिनस्ट्राइप जैसे डिजाइन एलिमेंट दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें फैक्ट्री-फिटेड टूरिंग एक्सेसरीज मिलती है, जिसमें टूरिंग वाइजर, पिलियन बैकरेस्ट और क्रैश गार्ड शामिल हैं। इसके अलावा, ग्राहकों को लेदर कीचेन के साथ जावा 350 का कलेक्टर एडिशन मिनिएचर मॉडल भी मिलेगा।

हार्डवेयर और फीचर्स

इसमें एनालॉग स्पीडोमीटर, ओडोमीटर और फ्यूल गेज के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। साथ ही लिमिटेड एडिशन में रेट्रो-स्टाइल हेडलाइट काउल, बॉडी पर क्रोम एलिमेंट और क्रोम फिनिश्ड ट्विन एग्जॉस्ट भी दिया गया है।

ब्रेकिंग और सस्पेंशन

इस मोटरसाइकिल में 35mm टेलीस्कोपिक फोर्क और 5-स्टेप प्रीलोड एडजस्टेबिलिटी के साथ ट्विन शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है। बाइक में ब्रेकिंग के लिए 280mm का फ्रंट और 240mm का रियर डिस्क ब्रेक दिया गया है। इसमें डुअल-चैनल ABS स्टैण्डर्ड भी दिया गया है।

इंजन और पावर

मैकेनिकल तौर पर बाइक में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 334cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 7,000 rpm पर 22.5 hp और 5,000 rpm पर 28.1 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ छह स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

Created On :   22 Feb 2025 9:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story