इलेक्ट्रिक एसयूवी: Hyundai ने Kona EV को बिना घोषणा इंडियन वेबसाइट से हटाया, Creta EV के आने का मिला संकेत

Hyundai ने Kona EV को बिना घोषणा इंडियन वेबसाइट से हटाया, Creta EV के आने का मिला संकेत
  • हुंडई की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी है कोना
  • कंपनी ने भारत में 2019 में लॉन्च किया था
  • क्रेटा ईवी को 2025 में लॉन्च किया जाएगा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साउथ कोरियाई कंपनी हुंडई (Hyundai) जल्द ही भारत में अपनी पॉपुलर सब- कॉम्पैक्ट एसयूवी क्रेटा (Creta) का इलेक्ट्रिक अवतार लॉन्च कर सकती है। इसके संकेत मिलना शुरू हो गए हैं। दरअसल, कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी कोना (Kona) को बिना घोषणा किए इंडियन वेबसाइट से हटा दिया गया है।

बता दें कि, हुंडई ने जुलाई 2019 में कोना को भारतीय बाजार में उतारा था। लेकिन, इसकी बिक्री काफी धीमी रही। ऐसे में कोना को अनलिस्ट किए जाने के कदम से माना जा रहा है कि, कंपनी ने क्रेटा इलेक्ट्रिक को लाने की तैयारी शुरू कर दी है।

क्रेटा की घोषणा

मालूम हो कि, हुंडई आधिकारिक तौर पर Creta EV के लॉन्च की योजना की घोषणा कर चुकी है, जिसके अनुसार इसे जनवरी 2025 में भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। Creta के इलेक्ट्रिक वर्जन का उत्पादन हुंडई की तमिलनाडु स्थित मैनुैक्चरिंग फेसेलिटी में किया जाएगा। हालांकि, इस ईवी के स्पेसिफिकेशन से जुड़ी कोई जानकारी अभी तक कंपनी ने नहीं दी है। लेकिन इसे टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है।

कोना के फीचर्स

Hyundai Kona में 8 इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन इनफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। मोबाइल फोन चार्जिंग के लए वायरलेस चार्जिंग का भी ऑप्शन मिलता है। इसके अलावा ऐपल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। लेदर सीट, इलेक्ट्रिक सनरूफ है, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक भी इसमें मिल जाते हैं। इसमें तीन ड्राइव मोड– Eco, Comfort और Sport मिलते हैं।

वहीं सेफ्टी के लिहाज से इसमें ABS के साथ EBD और 6 एयरबैग्स मिलते हैं। हिल ऐसिस्ट, डिस्क ब्रेक, वर्चुअल इंजन साउंड सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक स्टेब्लिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स इसे सेफ बनाते हैं।

बैटरी और पावर

Hyundai Kona में 100kW का मोटर मिलता है, जो कि 131 bhp के बराबार की पावर देती है। एसयूवी सिर्फ 9.7 सेकंड्स में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। वहीं इसकी रेंज 450km है और इसे चार्ज करने में 9 घंटे लगते हैं। हालांकि फास्ट चार्जर से 1 घंटे में 80 प्रतिशत तक की चार्जिंग मिल जाती है। वहीं बड़ी बैटरी का पावर आउटपुट 203Ps का है।

Created On :   22 Jun 2024 2:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story