छोटी एसयूवी: Hyundai Inster EV माइक्रो एसयूवी ग्लोबल मार्केट में हुई अनवील, जानिए फीचर्स और रेंज

Hyundai Inster EV माइक्रो एसयूवी ग्लोबल मार्केट में हुई अनवील, जानिए फीचर्स और रेंज
  • ईवी दो बैटरी पैक विकल्प के साथ आती है
  • इसके टॉप मॉडल की रेंज 350 किलोमीटर है
  • इसकी टॉप स्पीड 150 किलोमीटर प्रति घंटा है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साउथ कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी हुंडई (Hyundai) ने अपनी नई इलेक्ट्रिक माइक्रो एसयूवी इंस्टर (Inster) को ग्लोबल मार्केट में अनवील कर दिया है। यह एसयूवी कंपनी के कैस्पर सब-कॉम्पैक्ट माइक्रो एसयूवी के संशोधित प्लेटफॉर्म पर आधारित है। इसलिए पहली नजर में इसे देखने पर कैस्‍पर की झलक मिलती है। नई ईवी दो बैटरी पैक विकल्प के साथ आती है और इसके टॉप मॉडल की रेंज 350 किलोमीटर है। भारत में इस एसयूवी के लॉन्चिंग को लेकर फिलहाल कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। आइए जानते हैं इसकी खूबियों के बारे में...

​डिजाइन और एक्सटीरियर

Hyundai Inster कैस्पर से डिजाइन से प्रभावित है। इसमें एक ब्लैक कलर की पट्टी में एम्बेडेड पिक्सेल-थीम वाले टर्न इंडिकेटर्स देखने को मिलते हैं, जिसके साथ आधुनिक-रेट्रो स्टाइल गोलाकार एलईडी डीआरएल दिए गए हैं। डीआरएल के बीच, इसमें एक फ्रंट कैमरा, एडीएएस सेंसर और चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। इसके अलावा इसमें पिलर-माउंटेड रियर डोर हैंडल, रूफ रेल और क्रीज के साथ कई कट दिए गए हैं, जो इसे शार्प लुक देते हैं। वहीं रियर में पिक्सेल-थीम वाली फुल टेललाइट्स दी गई है। यहां गोलाकार टेललैंप और पार्किंग लाइट दी गई है।

इंटीरियर और फीचर्स

कंपनी की ग्‍लोबल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, इसमें इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन के लिए ट्विन 10.25-इंच स्क्रीन दी गई है। इसके अलावा इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, स्टीयरिंग कॉलम-माउंटेड ड्राइव मोड सिलेक्टर के साथ थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 360-डिग्री सराउंड कैमरा, एम्बिएंट लाइटिंग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, सनरूफ, ADAS सूट आदि फीचर्स दिए गए हैं।

बैटरी और रेंज

इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में 42 kWh और 49 kWh की बैटरी पैक का विकल्‍प दिया गया है। दोनों में एक सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। छोटे पैक के साथ 95bhp और बड़े बैटरी पैक के साथ 113bhp की पावर और 147Nm टॉर्क मिलेगा। 20 kW डीसी चार्जर से इसे सिर्फ 30 मिनट में 10 से 80 फीसदी चार्ज किया जा सकता है।

बात करें रें की तो छोटे पैक के साथ करीब 300 किलोमीटर और बड़े बैटरी पैक के साथ करीब 50 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 150 किलोमीटर प्रति घंटा है।

Created On :   27 Jun 2024 7:41 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story