EV Recalls: Hyundai India ने Ioniq 5 इलेक्ट्रिक एसयूवी की 1,744 यूनिट वापस मंगाई, जानें वजह
- Ioniq 5 की 1,744 यूनिट को रिकॉल किया गया है
- 21 जुलाई 2022 से 30 अप्रैल 2024 के बीच की ईवी
- रिकॉल करने की वजह ICCU की समस्या बताई है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साउथ कोरिया की प्रमुख कार निर्माता हुंडई (Hyundai) की प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी आयोनिक-5 (Ioniq- 5) काफी पॉपुलर है। कंपनी ने इसी साल मार्च में इस ईवी के फेसलिफ्ट वर्जन को ग्लोबली पेश किया था। लेकिन, हाल ही में भारतीय बाजार में कंपनी ने अपनी Ioniq 5 की 1,744 यूनिट को रिकॉल किया है। ये सभी गाड़ियां 21 जुलाई 2022 से 30 अप्रैल 2024 के बीच में बनाई गई थी। इन गाड़ियों को वापस बुलाने का क्या है कारण? और किन फीचर्स से लैस है ये ईवी, आइए जानते हैं...
वापस बुलाने की ये है वजह?
Hyundai ने Ioniq 5 के इतनी यूनिट्स को रिकॉल करने की वजह ICCU की समस्या बताई है। SIAM की वेबसाइट पर मौजूद डेटा के अनुसार, कंपनी इस पार्ट को ठीक करने के लिए 21 जुलाई, 2022 और 30 अप्रैल, 2024 के बीच निर्मित इकाइयों को वापस बुलाया है। कंपनी का कहना है कि ICCU की समस्या के वजह से कारों में 12V की बैटरी खराब हो सकती है। ऐसे में इन गाड़ियों को जांच की जाएगी। कंपनी वापस बुलाई गई Ioniq 5 की जांच या ठीक करने के लिए ग्राहकों से कोई खर्च नहीं लेगी।
बैटरी और पावर
Hyundai Ioniq 5 में 72.6 किलोवॉट की बैटरी मिलती है, जिसे एक बार चार्ज करने के बाद 631 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है। यह कार महज 18 मिनट में 10-80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है। वहीं इस बैटरी के साथ इलेक्ट्रिक मोटर 214.56 बीएचपी तक की मैक्सिमम पावर जेनरेट करती है।
फीचर्स
इसमें ढेर सारे फीचर्स देखने को मिलते हैं। इसमें दो बड़े 12.3 इंच की स्क्रीन दिए गए हैं, जिसमें एक इंफोटेनमेंट सिस्टम और दूसरा डिजिटल क्लस्टर के लिए है। इसके अलावा इसकी सीटों में जीरो ग्रैविटी फंक्शन मिलता है जिससे फ्रंट सीटों को एडजस्ट करके बेड बनाया जा सकता है। इस कार में हीटेड और कूलिंग फंक्शन दोनों है। इसमें ह्यूंदै की ब्लूलिंक टेक्नोलॉजी मिलती है। बात करें सेफ्टी फीचर्स की तो, यह इलेक्ट्रिक ईवी 21 सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है। जिसमें ADAS (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) जैसे फीचर्स शामिल हैं।
Hyundai Ioniq 5 की कीमत
हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी इस लग्जरी इलेक्ट्रिक कार को 11 जनवरी 2023 में ऑटो एक्स्पो 2023 में लॉन्च किया किया था। भारत में Ioniq 5 की कीमत 46.05 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।
Created On :   14 Jun 2024 2:47 PM IST