आगामी ईवी: Hyundai Creta Electric का इंटीरियर आया सामने, फीचर्स का हुआ खुलासा
- डुअल-टोन ग्रेनाइट ग्रे और डार्क नेवी इंटीरियर थीम
- नई हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक में इको-फ्रेंडली सीटें मिलेंगी इस ईवी में ओशन ब्लू रंग की एंबिएंट लाइट्स मिलेंगी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कार निर्माता कंपनी हुंडई (Hyundai) अपनी आगामी इलेक्ट्रिक एसयूवी क्रेटा ईवी (Creta EV) को जल्द ही लॉन्च करने वाली है। इससे पहले कंपनी एक- एक कर इसकी खूबियों को उजागर कर रही है। बीते दिनों कंपनी ने सोशल मीडिया पर एसयूवी के एक टीजर में दीवार पर लगे ईवी चार्जर को दिखाया और फिर इसकी आधिकारिक तस्वीरों के साथ जानकारी शेयर की। वहीं अब कंपनी ने इसके इंटीरियर और फीचर्स का खुलासा किया है।
आपको बता दें कि, नई Hyundai Creta EV को आगामी 17 जनवरी से शुरू होने जा रहे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में लॉन्च किया जाएगा। आइए जानते हैं इस ईवी से जुड़ी अपडेट...
कितना खास है इंटीरियर
सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है, 2025 हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक डुअल-टोन ग्रेनाइट ग्रे और डार्क नेवी इंटीरियर थीम के साथ नजर आ रही है। नई हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक में आठ-तरफा पावर्ड फ्रंट सीटें, ड्राइवर सीट के लिए मेमोरी फंक्शन, बॉस मोड फंक्शन और इको-फ्रेंडली सीटें मिलेंगी।
इसमें फ्लोटिंग सेंटर कंसोल, इसमें ओशन ब्लू रंग की एंबिएंट लाइट्स, नया ईवी-विशिष्ट स्टीयरिंग व्हील, डुअल 10.25-इंच स्क्रीन और क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम के लिए टच-आधारित बटन मिलेगा। इसके अलावा, यह 433 लीटर के बूटस्पेस और 22-लीटर स्टोरेज क्षमता वाले फ्रंक के साथ आएगी।
बैटरी और रेंज
नई क्रेटा इलेक्ट्रिक में दो बैटरी पैक ऑप्शन मिलेंगे। इसमें 42kWh और 51.4kWh की बैटरी शामिल है। कंपनी का दावा है कि क्रेटा इलेक्ट्रिक डीसी चार्जिंग से सिर्फ 58 मिनट में 10 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है, जबकि 11 किलोवाट एसी वॉल बॉक्स चार्जर 4 घंटे में 10 प्रतिशत से 100 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।
दोनों बैटरी पैक ARAI द्वारा दावा की गई क्रमशः 390 किमी और 473 किमी की रेंज प्रदान करेंगे। कंपनी का दावा है कि क्रेटा इलेक्ट्रिक (लॉन्ग रेंज) 7.9 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।
Created On :   9 Jan 2025 11:13 PM IST