CES 2025: होंडा ने लॉन्च की जीरो सीरीज की दो नई इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट कार, जानिए इनकी खूबियां

होंडा ने लॉन्च की जीरो सीरीज की दो नई इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट कार, जानिए इनकी खूबियां
  • कंपनी ने एक 0 saloon को पेश किया है
  • एक 0 एसयूवी प्रोटोटाइप को पेश किया है
  • होंडा ने ASIMO ऑपरेटिंग सिस्टम पेश किया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापान की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी होंडा (Honda) ने अमेरिका के लास वेगास में चल रहे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES 2025) में अपनी 0 सीरीज की दो नई इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट कारों को पेश किया है। ये मॉडल दो बॉडी टाइप- एक SUV और एक सैलून के साथ आते हैं।

कंपनी ने यहां अपना नया ASIMO ऑपरेटिंग सिस्टम भी पेश किया है, जिसका उपयोग होंडा 0 सीरीज मॉडल के लिए किया जाएगा। प्रोडक्शन मॉडल सबसे पहले 2026 के अंत में उत्तरी अमेरिकी बाजार में पेश किया जाएगा। इसके बाद इसे जापान और यूरोप सहित वैश्विक बाजारों में पेश लॉन्च किया जाएगा।

होंडा 0 सीरीज इलेक्ट्रिक कार

कंपनी ने अपनी दोनों 0 सीरीज इलेक्ट्रिक कारों में डेडिकेटेड ईवी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया है। कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 0 सीरीज इलेक्ट्रिक कारें होंडा की 30 नई इलेक्ट्रिक कारों का हिस्सा होंगी। इन कारों को कंपनी इस दशक के आखिर तक वैश्विक बाजारों में लॉन्च करने की योजना बना रही है।

दोनों कारों में कई एडवांस फीचर्स मिलेंगे। इनमें "अल्ट्रा-पर्सनल ऑप्टिमाइजेशन" और ASIMO ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा। इनमें स्टीयर-बाय-वायर सिस्टम को अपनाने से बाय-वायर डिवाइस जैसे स्टीयरिंग व्हील, सस्पेंशन और ब्रेकिंग के लिए इंटिग्रेशन कंट्रोल मिलेगा। दोनों कारों में AI टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होगा और यह लेवल-3 ADAS से लैस होंगी।

हालांकि, कंपनी ने इन दोनों इलेक्ट्रिक कारों के पावरट्रेन और परफॉरमेंस स्पेसिफिकेशन को लेकर अधिक जानकारी शेयर नहीं की है। ना ही कंपनी ने इन कारों में यूज किए जाने वाले बैटरी पैक की जानकारी दी है। लेकिन, माना जा रहा है कि होंडा की ये आगामी ईवी लगभग 490 किलोमीटर की रेंज के साथ आ सकती है जो कि 90 kWh बैटरी पैक के साथ मिलेगा। कंपनी 100 kWh की बैटरी भी दे सकती है।

Created On :   9 Jan 2025 10:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story