आगामी एसयूवी: Citroen Basalt का भारत में लॉन्च से पहले शुरू हुआ प्रोडक्शन, जानिए कितनी खास होगी ये एसयूवी

Citroen Basalt का भारत में लॉन्च से पहले शुरू हुआ प्रोडक्शन, जानिए कितनी खास होगी ये एसयूवी
  • बेसाल्ट भारतीय बाजार में कंपनी की तीसरी कार होगी
  • भारत में लॉन्च से पहले प्रोडक्शन शुरू होने की खबर
  • तमिलनाडु के थिरुवल्लूर प्लांट में बनाया जा रहा है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। फ्रांस कार निर्माता सिट्रोएन (Citroen) भारतीय बाजार में अपनी नई कूप स्टाइल एसयूवी को बेसाल्ट (Basalt) को लॉन्च करने वाली है। इसकी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। बता दें कि, इस एसयूवी को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है। वहीं अब खबर है कि बेसाल्ट एसयूवी का भारत में लॉन्च से पहले प्रोडक्शन शुरू हो गया है। इसे तमिलनाडु के थिरुवल्लूर प्लांट में C3 एयरक्रॉस एसयूवी के साथ बनाया जा रहा है।

मालूम हो कि, वर्तमान में कंपनी सी5 एयरक्रॉस (C5 Aircross) और सी3 एयरक्रॉस (C3 Aircross) की बिक्री करती है। वहीं बेसाल्ट भारतीय बाजार में कंपनी की तीसरी कार होगी, जिसने कुछ समय पहले ही ग्लोबली डेब्यू किया था। कितनी खास होगी आगामी एसयूवी, आइए जानते हैं....

डिजाइन और फीचर्स

आगामी बेसाल्ट डिजाइन कई बार टेस्टिंग के दौरान नजर आ चुकी है। वहीं इसे ग्लोबल मार्केट में भी लॉन्च किया जा चुका है। जिससे इससे जुड़ी कई सारी जानकारी सामने आ चुकी है। डिजाइन की बात करें तो, यह कुछ हद तक Citroen C3 एयरक्रॉस की तरह नजर आती है। इसमें दिए गए चौकोर आकार के एलईडी हेडलैंप, मजबूत डोर सिल और रियर बम्पर क्लैडिंग, मल्टी-स्पोक डुअल-टोन अलॉय व्हील, एक स्मूथ इन्कलाइंड रियर विंडस्क्रीन और आकर्षक रैपराउंड टेललाइट्स दी गई हैं।

इंजन और पावर

सिट्रॉन बेसाल्ट में C3 Aircross की तरह ही 1.2 लीटर का तीन सिलेंडर इंजन दिया जा सकता है। इसके अलावा इसमें टर्बो इंजन का विकल्‍प भी मिल सकता है। इस इंजन के साथ मैनुअल वेरिएंट में 110 पीएस की पावर और 190 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा। वहीं छह स्‍पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाले वेरिएंट में 110 पीएस की पावर और 205 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिल सकता है।

इन एसयूवी से होगा मुकाबला

सिट्रॉन बेसाल्ट (Citron Basalt) को भारत में लॉन्च के बाद सबसे बड़ी टक्कर आगामी टाटा कर्व (Tata Curvv) से मिलेगी, फिलहाल यह एसयूवी भी अभी लॉन्च नहीं हुई है। इसके अलावा बेसाल्ट का सामना हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta), किआ सेल्टोस (Kia Seltos), मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा (Maruti suzuki Grand Vitara), टोयोटा हाइराइडर (Toyota Hyryder), वोक्सवैगन ताइगुन (Volkswagen Taigun) और स्कोडा कुशाक (Skoda Kushak) जैसी पॉपुलर एसयूवी से होगा।

Created On :   15 Jun 2024 12:45 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story