Auto Expo 2025: हुंडई ने नई प्रीमियम ईवी Staria को किया पेश, बैठ सकते हैं 10 से अधिक लोग
- Staria की डिजाइन काफी फ्यूचरिस्टिक है
- इसमें वर्टिकल ओरिएंटेड सेंट्रल टचस्क्रीन है
- एमपीवी में 10.25-इंच टचस्क्रीन सिस्टम है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साउथ कोरियाई कंपनी हुंडई (Hyundai) ने भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 (India Mobility Expo 2025) में अपनी नई प्रीमियम ईवी एमपीवी स्टारिया (Staria) को पेश किया है। देखने में यह किसी वैन की तरह नजर आती है और यह पहले से ही ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध है। खासियत यह कि इस ईवी में 11 लोग बड़े ही आराम से बैठ सकते हैं। हालांकि, भारत में इसे लॉन्च करने की कोई योजना कंपनी की फिलहाल नहीं है। आइए जानते हैं इस एमपीवी के बारे में...
स्टारिया की डिजाइन
Hyundai Staria की डिजाइन काफी फ्यूचरिस्टिक है, इसमें LED DRL स्ट्रिप दी गई हैं जो कि फ्रंट में पूरी तरह से चौड़ाई में फैली हुई है। इसके बम्पर पर एक ब्लैक कलर की कंट्रास्टिंग फिनिश है, जिसमें एक बड़ी जालीदार ग्रिल और रेक्टेंगल पिक्सेल हेडलाइट्स दी गई हैं। जबकि रियर में बड़े वर्टिकल स्टैक्ड टेल लाइट्स देखने को मिलती हैं।
स्टारिया के फीचर्स
Staria में एक वर्टिकल ओरिएंटेड सेंट्रल टचस्क्रीन है जिसके नीचे एक पैनल पर बहुत सारे फिजिकल बटन दिए गए हैं। वहीं इसके केबिन में एक फ्री-स्टैंडिंग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक फोर-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और एक फ्लैट फ्लोर भी है, जो ICE-पावर्ड व्हीकल होने के बावजूद केबिन के अंदर फ्री मूवमेंट में मदद करता है। यहां दूसरी पंक्ति में पावर्ड और वेंटिलेशन फंक्शन के साथ कैप्टन चेयर मिलती हैं। जबकि, तीसरी पंक्ति की सीटों में बेंच कॉन्फिगरेशन है।
इस एमपीवी में 10.25-इंच टचस्क्रीन सिस्टम और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी गई है। इसमें 64-रंग की एम्बिएंट लाइटिंग और बोस साउंड सिस्टम मिलता है। सुरक्षा की दृष्टि से इसमें 7 एयरबैग, एक रिवर्सिंग कैमरा और कई एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) आदि फीचर्स मिलते हैं।
पावरट्रेन
एक्सपो में पेश की गई Staria में एक 3.5-लीटर V6 इंजन दिया गया है, जो कि 272hp और 331Nm का टॉर्क प्रदान करता है। इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है, जो आगे के पहियों को पावर देता है।
Created On :   18 Jan 2025 4:37 PM IST