सुपर बाइक: 2025 Kawasaki Ninja 650 ग्लोबल मार्केट में हुई लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

2025 Kawasaki Ninja 650 ग्लोबल मार्केट में हुई लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  • मोटरसाइकिल को दो रंगों में पेश किया गया है
  • एक नया KRT एडिशन भी लॉन्च किया गया है
  • मैकेनिकली कोई बदलाव नहीं किया गया है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रीमियम मोटरसाइकिल निर्माता कावासाकी (Kawasaki) ने ग्लोबल मार्केट में अपनी नई 2025 निंजा 650 (2025 Ninja 650) को लॉन्च कर दिया है। इस दमदार मोटरसाइकिल को दो रंगों में पेश किया गया है। इसमें कैंडी स्टील फर्नेस ऑरेंज/मेटालिक स्पार्क ब्लैक विद मेटैलिक रॉयल पर्पल और मेटैलिक मैट ओल्ड स्कूल ग्रीन विद मेटैलिक स्पार्क ब्लैक शामिल हैं।

इसके अलावा कंपनी ने इस मोटरसाइकिल का एक नया KRT एडिशन भी लॉन्च किया है जो कावासाकी रेसिंग टीम के समान ही है। नई पेंट स्कीम के अलावा, 2025 निंजा 650 में मैकेनिकली कोई बदलाव नहीं किया गया है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और खूबियां...

डिजाइन और हार्डवेयर

कावासाकी निंजा 650 अपनी स्पोर्टी स्टाइलिंग के कारण सबसे अलग है, जिसमें आक्रामक हेडलाइट्स, मस्कुलर टैंक, लेयर्ड फेयरिंग और अपस्वेप्ट टेल शामिल हैं। कंपनी ने इसमें एक ट्रेलिस हाई-टेंसिल स्ट्रेंथ स्टील फ्रेम का उपयोग किया है। इसमें सस्पेंशन के लिए 41 मिमी टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में एक मोनोशॉक दिया गया है।

वहीं बात करें ब्रेकिंग की तो इसके फ्रंट में डुअल पिस्टन कैलिपर्स के साथ 300 मिमी दोहरे पेटल डिस्क ब्रेक और रियर में सिंगल पिस्टन कैलिपर के साथ 220 मिमी सिंगल पेटल डिस्क ब्रेक दिया गया है। सुरक्षा के लिहाज से, इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल और डुअल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम है।

फीचर्स

इस बाइक में 4.3-इंच TFT कलर इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले दी गई है, जिसमें राइडर को सभी नोटिफिकेशन मिलते हैं। इसमें स्मार्टफोन के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है। इसके अलावा इसमें तीन राइडिंग मोड दिए गए हैं।

इंजन और पावर

इस मोटरसाइकिल में 649cc, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है, जो कि 8,000rpm पर 67.3bhp और 6,700rpm पर 65.76Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ छह-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

कीमत

2025 कावासाकी निंजा 650को अमेरिका में नॉन-ABS वैरिएंट के लिए 8,299 अमेरिकी डॉलर और ABS वर्शन के लिए 8,899 अमेरिकी डॉलर में उपलब्ध कराया गया है।

Created On :   12 Jun 2024 11:11 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story