फेसलिफ्ट कार: 2024 Maruti Suzuki Swift भारत में हुई लॉन्च, जानिए कीमत और खूबियां

2024 Maruti Suzuki Swift भारत में हुई लॉन्च, जानिए कीमत और खूबियां
  • नई स्विफ्ट 2024 को पांच वेरिएंट्स में पेश किया गया है
  • नई कार नौ अलग-अलग पेंट विकल्प के साथ उपलब्ध है
  • छह एयरबैग और हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स दिए हैं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने आखिरकार आज अपनी पॉपुलर हैचबैक कार स्विफ्ट (Swift) के फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर दिया है। मारुति की ओर से नई स्विफ्ट 2024 को पांच वेरिएंट्स में पेश किया गया है। इनमें LXi, VXi, VXi (O), ZXi और ZXi+। शामिल है।

इस कार को नौ अलग-अलग पेंट विकल्प के साथ उपलब्ध कराया गया है। जिसमें मोनोटोन और डुअल-टोन दोनों विकल्प शामिल हैं। साथ ही इसमें दो बिल्कुल नए लस्टर ब्लू और नोवेल ऑरेंज कलर भी शामिल हैं। आइए जानते हैं 2024 Maruti Suzuki Swift की कीमत और फीचर्स के बारे में...

2024 Maruti Suzuki Swift की कीमत

नई मारुति स्विफ्ट के बेस वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीम 6.49 लाख रुपए रखी गई है। जबकि इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत को 9.64 लाख रुपए रखा गया है।

डिजाइन

नई स्विफ्ट में एक नया डिजाइन किया गया फ्रंट बम्पर और चंकी ब्लैक सराउंड के साथ एक नया ग्रिल दिया गया है। इसमें डीआरएल के साथ फिर से डिजाइन किए गए स्मोक्ड एलईडी हेडलैंप भी शामिल हैं। इसके नीचे एक स्प्लिटर के साथ संशोधित फॉग लैंप हाउसिंग मिलती है। जबकि, पीछे की तरफ इसमें दोबारा डिजाइन किया गया टेलगेट और नीचे स्किड प्लेट के साथ नया बंपर दिया गया है। साथ ही साइड प्रोफाइल में सी पिलर पर डोर हैंडल को हटाकर पारंपरिक जगह पर फिर से दिया गया है।

फीचर्स

मारुति ने 2024 स्विफ्ट के इंटीरियर को काफी अपग्रेड किया है। इसमें नए लेआउट के साथ एक नया ब्लैक डैशबोर्ड मिलता है। इसमें 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके साथ ही इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, कनेक्टेड कार तकनीक, एक वायरलेस फोन चार्जर और एसी वेंट के लिए एक नया डिजाइन देखने को मिलता है। इसके अलावा नई कार में छह एयरबैग और हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इंजन और पावर

नई Swift 2024 में जेड सीरीज का नया 1.2 लीटर माइल्‍ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया है। यह इंजन 81.6 पीएस की पावर और 112 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इसे 5 स्‍पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और AGS ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया है। वहीं अब नई स्विफ्ट एक लीटर पेट्रोल में 25.72 किलोमीटर का शानदार माइलेज देगी।

Created On :   9 May 2024 4:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story