एडवेंचर बाइक: 2024 हार्ले-डेविडसन पैन अमेरिका 1250 सीवीओ वेरिएंट से उठा पर्दा, जानिए इसकी खूबियां

2024 हार्ले-डेविडसन पैन अमेरिका 1250 सीवीओ वेरिएंट से उठा पर्दा, जानिए इसकी खूबियां
  • इसमें टचस्क्रीन डिस्प्ले को बरकरार रखा है
  • सीवीओ में मैक्स 1250 इंजन दिया गया है
  • सर्विस इंटरवल 8,000 किमी रखी गई है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मोटरसाइकिल निर्माता हार्ले-डेविडसन (Harley-Davidson) ने अपनी पॉपुलर एडवेंचर बाइक पैन अमेरिका 1250 (Pan America 1250) को कस्टम व्हीकल ऑपरेशंस (सीवीओ) के साथ ग्लोबली अनवील कर दिया है। इस बाइक को कई सारे बदलावों के साथ बाजार में उतारा गया है। हालांकि, भारतीय बाजार में नई पैन अमेरिका सीवीओ लॉन्च होगी या नहीं इसके बारे में कोई जानकारी हार्ले-डेविडसन ने नहीं दी है।

बता दें कि हार्ले-डेविडसन पैन अमेरिका को भारतीय बाजार में, दो ट्रिम्स- स्टैंडर्ड और स्पेशल में बेचा जाता है। इनकी कीमत 18.25 लाख (एक्स-शोरूम) रुपए और 21.24 रुपए (एक्स-शोरूम) लाख है।

फीचर्स

2024 पैन अमेरिका 1250 सीवीओ वेरिएंट में ऑक्जलरी एलईडी लाइटिंग देखने को मिलती है। इस बाइक में हीटेड ग्रिप्स और एक इंटीग्रेटेड हेडलैंप दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें इलेक्ट्रॉनिक रूप से एडजस्टेबल और एडाप्टिव राइडर हाइट प्रदान करने वाला एक सेमी-एक्टिव सस्पेंश दिया गया है। इसमें कंपनी ने क्लचलेस शिफ्ट के लिए एक अप-एंड-डाउन क्विकशिफ्टर को भी एड किया है। इसके अलावा हार्ले-डेविडसन ने इसमें टॉप बॉक्स के साथ हार्ड लगेज पैनियर भी दिया गया है, जिनमें इंटीग्रेटेड पैसेंजर बैकरेस्ट मिलता है।

इंजन और पावर

2024 हार्ले-डेविडसन पैन अमेरिका 1250 सीवीओ में मैक्स 1250 इंजन दिया गया है। यह इंजन 8,750 आरपीएम पर 148 बीएचपी की अधिकतम पावर और 6,750 आरपीएम पर 129 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स यूनिट से जोड़ा गया है। इस इंजन के लिए सर्विस इंटरवल 8,000 किमी है, जबकि वारंटी की अवधि 24 महीने निर्धारित की गई है।

Created On :   7 Feb 2024 2:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story