डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है। अब इन तीनों राज्यों में पार्टी की ओर से सीएम चेहरा कौन होगा, इसे लेकर राज्य में पार्टी नेताओं के बीच गहमागहमी तेज हो गई है। मध्य प्रदेश में जहां शिवराज के सीएम बनने को लेकर सस्पेंस जारी है। वहीं, छत्तीसगढ़ में भी रमन सिंह के मुख्यमंत्री बनने के कम ही चांस नजर आ रहे हैं। इसके अलावा राजस्थान में वसुंधरा राजे पर भी पार्टी कम भरोसा दिखा रही है। इन तीनों राज्यों के पार्टी प्रभारियों और दिग्गज नेताओं का राजधानी दिल्ली में आने-जाने का सिलसिला शुरू हो गया है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है। अब इन तीनों राज्यों में पार्टी की ओर से सीएम चेहरा कौन होगा, इसे लेकर राज्य में पार्टी नेताओं के बीच गहमागहमी तेज हो गई है। मध्य प्रदेश में जहां शिवराज के सीएम बनने को लेकर सस्पेंस जारी है। वहीं, छत्तीसगढ़ में भी रमन सिंह के मुख्यमंत्री बनने के कम ही चांस नजर आ रहे हैं। इसके अलावा राजस्थान में वसुंधरा राजे पर भी पार्टी कम भरोसा दिखा रही है। इन तीनों राज्यों के पार्टी प्रभारियों और दिग्गज नेताओं का राजधानी दिल्ली में आने-जाने का सिलसिला शुरू हो गया है।