सीमा हैदर को फिल्म में जगह देने वाले डायरेक्टर को सोशल मीडिया में मिल रही धमकी, ट्वीट कर दी जानकारी

  • पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत आई है सीमा हैदर
  • अमित जानी को मिल रही है धमकी
  • फिल्म के सेट पर तोड़फोड़ करने की दी जा रही धमकी

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-07 17:26 GMT

डिजिटल डेस्क,लखनऊ।  पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर को एक फिल्म में काम करने के एक रोल ऑफर किया गया है। सीमा हैदर ने भी ऑफर को मिलने के बाद अपनी सहमति भी दे दी है। बता दें यह फिल्म राजस्थान के उदयपुर में हुई दर्जी कन्हैयालाल की हत्या पर बनाई जा रही है। इस फिल्म के लिए ही मैनेजिंग डायरेक्टर अमित जानी ने सीमा को ऑफर दिया था और सीमा ने हामी भी भर दी थी। लेकिन अब अमित जानी को धमकियां मिलना शुरू हो चुकी हैं। जिसकी जानकारी स्वयं डायरेक्टर अमित जानी ने दी है। उनका आरोप है कि अभिषेक सोम ने उन्हें धमकी दी है।

अमित जानी ने कहा कि वीडियो के माध्यम से उन्हें धमकी दी है कि वो अपने गुंडो के साथ फिल्म के सेट पर हमला करेगा। यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। बता दें फिल्म डायरेक्टर अमित जानी ने ट्वीट कर उत्तरप्रदेश पुलिस के अधिकारियों से इसकी शिकायत की है।

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा ''मैं जानी फायरफॉक्स मीडिया प्राइवेट हाउस लिमिटेड का प्रबंधक निदेशक हूं। मेरा प्रोडक्शन हाउस उदयपुर में पिछले साल हुए दर्जी कन्हैया लाल साहू हत्याकांड हत्याकांड पे एक फीचर फिल्म बना रहा है। जिसकी कास्टिंग चल रही है। अगले माह यानि सितंबर में इसका शूट होना तय हुआ है। मैंने आज मीडिया ग्रुप्स में वायरल एक वीडियो देखा जो मेरठ निवासी अभिषेक सोम का है।''

अमित ने आगे लिखा "वीडियो में अभिषेक सोम द्वारा धमकी दी जा रही है कि वह अपने गुंडो के साथ फिल्म के सेट पे हंगामा और तोड़फोड़ करेगी जैसे पद्मावती फिल्म के शूट के समय हुआ था।" अमित ने अपने ट्वीट में एसएएसपी मेरठ से अनुरोध किया मामला दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जाए।

अभिषेक ने भी दिया कमिश्नर को प्रार्थना पत्र

आजतक की खबर के मुताबिक अभिषेक सोम की तरफ से भी नोएडा कमिश्नर को एक प्रार्थना पत्र दिया गया है जिसमें सोम ने अमित जानी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। अभिषेक का कहना है कि अगर इस फिल्म को बनाया गया तो हम रिलीज नहीं होने देंगे। साथ ही सोम ने कहा सीमा हैदर फिल्म के सेट पर चली जाए ऐसी उसकी हैसियत और औकात नहीं है। यह षणयंत्र के तहत काम कर रहे हैं, ये लोग पब्लिसिटी कर करोड़ो अरबों रुपये कमाना चाहते हैं।

बता दें सीमा हैदर ने भारतीय एजेंसियों के द्वारा क्लीन चिट मिलने के बाद फिल्म में काम करने की बात कही है। बीते सप्ताह ही अमित जानी की टीम ने उनका ऑडिशन लिया था। टीम ने जानकारी देते हुए बताया था कि सीमा हैदर

JANI FIREFOX प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनने वाली फिल्म 'A Tailor Murder Story' में एक RAW एजेंट का किरदार निभाते हुए नजर आएंगी। 

Tags:    

Similar News