Panna News: मुख्य सचिव ने समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में पन्ना के शिवराम धतुरहा से की चर्चा
- मुख्य सचिव ने समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में पन्ना के
- शिवराम धतुरहा से की चर्चा
Panna News: मुख्य सचिव अनुराग जैन ने आज भोपाल स्थित मंत्रालय वल्लभ भवन से विभागीय हितग्राहीमूलक योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। इस दौरान कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष में कलेक्टर सुरेश कुमार, पुलिस अधीक्षक सांई कृष्ण एस थोटा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। मुख्य सचिव श्री जैन ने पन्ना सहित 10 जिलों के आवेदकों से समस्याओं के निराकरण के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान अजयगढ निवासी पन्ना जिले के आवेदक शिवराम धतुरहा से भी चर्चा की। आवेदक शिवराम ने बताया कि गत वर्ष धान उपार्जन की राशि 37 हजार 699 रूपए का भुगतान अब तक नहीं मिल सका है।
इस पर मुख्य सचिव ने जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को 15 दिवस में जांच कर वस्तुस्थिति से अवगत कराने तथा लापरवाही बरतने वाले के विरूद्ध कार्यवाही के लिए कहा। उल्लेखनीय है कि प्रतिमाह के अंतिम सोमवार को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। मुख्यमंत्री के विदेश प्रवास के कारण मुख्य सचिव द्वारा समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में समीक्षा कर आवेदकों की समस्याएं सुनी गईं एवं निराकरण के निर्देश दिए गए। मुख्य सचिव ने कहा कि समस्त अधिकारी नागरिकों के प्रति संवेदनशील रहकर समस्या का गंभीरतापूर्वक निराकरण करें और प्रशासनिक व्यवस्था में अपेक्षित सुधार लाएं। इस दौरान वर्ष भर संचालित होने वाले संविधान दिवस के कार्यक्रम व गतिविधयों की रूपरेखा पर भी चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए।