हादसा: निर्माणाधीन तालाब में डूबने से छोटे भाई की मौत, बड़े भाई की हालत गंभीर
- सतना जिले में हुआ दर्दनाक हादसा
- निर्माणधी तालाब में डूबने से युवक की गई जान
- दूसरे युवक की हालात नाजुक
डिजिटल डेस्क, सतना। कोलगवां थाना अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर के निर्माणाधीन तालाब में नहाते समय दो सगे भाई डूब गए, जिनमें से एक की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि नईबस्ती निवासी शिवचरण गुप्ता के दो बेटे पीयूष (14) और प्रिंस (16) मोहल्ले के ही एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाई कर रहे थे। सोमवार दोपहर को लगभग एक बजे विद्यालय से लौटने के बाद मां रीता को भंडारे में जाने की बात कहकर 4-5 दोस्तों के साथ तालाब में नहाने निकल गए।
पानी में उतरने के कुछ देर बाद ही बच्चे जब गहराई ज्यादा लगी तो कुछ बच्चे निकल आए, मगर पीयूष और प्रिंस डूब गए। यह देखकर साथियों ने शोर मचाया, जिस पर आवाज सुनकर पास में ही निर्माण कार्य में लगे मजदूर मदद के लिए आ गए। कुछ देर की तलाश के बाद दोनों भाइयों को बाहर निकाल लिया गया।
बाइक से लाया गया अस्पताल
स्थानीय लोगों ने 108 एम्बुलेंस को फोन किया, लेकिन काफी देर तक मदद नहीं पहुंची तो बाइक से ही जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने तुरंत उपचार शुरू किया, पर तमाम कोशिशों के बाद भी पीयूष की जान नहीं बचाई जा सकी। वहीं बड़े भाई प्रिंस की हालत भी चिंताजनक बनी हुई है। यह खबर मिलने पर बच्चों के माता-पिता और परिजन भी हॉस्पिटल पहुंच गए, जिनका रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए मृत बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक निर्माणाधीन तालाब में सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं और देखरेख के लिए मौके पर किसी कर्मचारी को तैनात भी नहीं किया गया है।