नव साक्षरता अभियान: नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत शाहनगर में नवसाक्षरों की परीक्षा सम्पन्न, बीआरसीसी ने किया निरीक्षण

  • नवभारत साक्षरता अभियान के तहत परीक्षाएं आयोजित
  • शाहनगर में नवसाक्षरों की परीक्षा सम्पन्न
  • बीआरसीसी ने किया निरीक्षण

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-18 11:01 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा प्रदेश में साक्षरता बढाने के लिए नव साक्षरता अभियान २०२२ प्रारंभ किया गया है। इस कार्यक्रम में प्रशिक्षित होने वाले नवसाक्षरों के लिए मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मक परीक्षा का आयोजन १७ मार्च को किया गया। जिसके तहत नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत शाहनगर विकासखण्ड अंतर्गत २८३ परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा कराई गई। जिसमें 5000 नव साक्षरों के द्वारा परीक्षा दी गई। जो नवसाक्षर परीक्षा में सफल होंगे उन्हें साक्षरता प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। जिसके तहत विकासखंड शाहनगर अंतर्गत सभी सामाजिक चेतना केंद्रों में शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संचालित कराई गई। जिसमें सभी नव साक्षरों ने बड़े उत्साह के साथ परीक्षा दी। इस अवसर पर बीआरसी टीम में अमित श्रीवास्तव नवसाक्षरता समन्वयक, विद्यासागर कुररिया, संतोष बृजपुरिया लेखपाल, प्रदीप मिश्रा, जयदेव पाठक, विजय पाण्डेय, सीएसी जन शिक्षा केन्द्र शाहनगर, कुलदीप सोनी एवं शिवकुमार यादव, प्रमोद तिवारी, बलराम सिंह ने संचालित परीक्षाओं के दौरान निरीक्षण किया।

Tags:    

Similar News