हादसा: झझौआ झरने में डूूबे सतना के 2 युवक, दोनों की लाश मिली

  • दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गए थे युवक
  • शाम करीब 5 बजे को सभी दोस्त झरने में उतरे
  • दोनों युवकों की लाश बरामद कर ली गई है

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-05 03:30 GMT

डिजिटल डेस्क, सतना। मैहर जिले के अमरपाटन थाना अंतर्गत झझौआ में दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गए 2 युवक झझौआ स्थित झरने में डूब गए, जिनकी लाश बरामद कर ली गई हैं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कोलगवां थाना अंतर्गत हनुमान नगर-नईबस्ती निवासी बिज्जू कुशवाहा 22 वर्ष, साहिल कुशवाहा 19 वर्ष और राजा कुशवाहा, रविवार दोपहर को बाइक से अमरपाटन पहुंचे और अपने दोस्त गोलू कुशवाहा, अजीत कुशवाहा, अतुल कुशवाहा निवासी अमरपाटन एवं जय केवट निवासी कठहा, के साथ घूमने-फिरने के लिए कठहा गांव से लगे झझौआ झरना पहुंच गए।

शाम करीब 5 बजे सभी दोस्त नहाने के लिए झरने में उतरे, इसी दौरान बिज्जू और साहिल गहरे पानी में डूब गए। लगातार बारिश के कारण झरने में काफी ज्यादा पानी था, जिसके चलते दोनों लोग बहकर दूर चले गए।

4 घंटे बाद मिला एक का शव

यह घटना होते ही अन्य साथियों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया तो टीआई केपी त्रिपाठी दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गए। सर्चिंग के लिए एसडीईआरएफ के प्रशिक्षित गोताखोरों को मौके पर बुलाया गया। लगभग 4 घंटे की तलाश के बाद बिज्जू कुशवाहा का शव झरने से बरामद कर लिया गया, तो वहीं एक घंटे के पश्चात गोताखोरों ने साहिल की लाश भी खोज निकाली। पूरे ऑपरेशन के दौरान रात के अंधेरे में गोताखोरों को खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। यह घटना तब घटित हुई है जब सुबह से ही पुलिस और राजस्व के अधिकारी जलभराव वाले क्षेत्रों का जायजा लेते हुए आमजन को नदी-नालों से दूर रहने की हिदायत देते घूम रहे थे।

Tags:    

Similar News