मध्यप्रदेश: हाइवे पर खड़े वाहन से भिड़ा ट्रक, चालक की मौत, खलासी घायल
- हाइवे पर वाहन और ट्रक की टक्कर
- हादसे में चालक की गई जान
- खलासी गंभीर रूप से जख्मी
डिजिटल डेस्क, सतना। अमदरा थाना अंतर्गत कालीगंज के पास तेज रफ्तार ट्रेलर हाइवे पर एक खड़े ट्रक से टकरा गया, इस हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई और खलासी घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि ट्रक क्रमांक आरजे 06 जीसी 0490 को लेकर चालक भवानी पुत्र रतन धाकड़ 55 वर्ष, निवासी नारायणा और खलासी राधेश्याम पुत्र रामाजी भील 48 वर्ष, निवासी गुलाबपुरा, जिला शाहापुरा-राजस्थान, मैहर से कटनी की तरफ जा रहे थे। इस दौरान सोमवार दोपहर को लगभग ढाई बजे एनएच-30 पर कालीगंज के पास पहुंचते ही वाहन अनियंत्रित होकर सडक़ पर खड़े ट्रक क्रमांक एमपी 17 एचएच 4077 से भिड़ गया। टक्कर लगते ही आगे खड़ा ट्रक रोड से नीचे चला गया, जबकि पीछे वाले ट्रक का केबिन बुरी तरह तहस-नहस हो गया और ड्राइवर-खलासी अंदर फंस गए।
केबिन काटकर मृतक को निकाला
घटना होते ही किसी राहगीर ने डायल 100 पर खबर कर दी, लिहाजा पुलिस मौके पर पहुंची और काफी जद्दोजहद के बाद केबिन काटकर भवानी व राधेश्याम को बाहर निकाला, मगर तब तक चालक की सांसें थम चुकी थीं। वहीं घायल खलासी को तुरंत हॉस्पिटल रवाना कर दिया गया। इसके अलावा दोनों ट्रकों को क्रेन से खिंचवाकर थाना परिसर में खड़ा कराया गया है।
कार की टक्कर से बाइक सवार मृत
सिविल लाइन थाना अंतर्गत हाटी तालाब के पास कार की टक्कर लगने से बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि हाटी निवासी सुदीप सिंह पुत्र विशम्भर सिंह 53 वर्ष, रविवार शाम को तकरीबन साढ़े 7 बजे बाइक से गांव लौट रहे थे, इस दौरान हाटी तालाब के पास पहुंचते ही कार क्रमांक एमपी 54 सी 0329 ने टक्कर मार दी, जिससे सुदीप बुरी तरह घायल हो गए। उन्हें राहगीरों की मदद से परिजनों ने आनन-फानन जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।
अज्ञात वाहन की ठोकर से पिता की मौत, पुत्र-पुत्री जख्मी
अमरपाटन थाना अंतर्गत सुआ मोड़ के पास अज्ञात वाहन की ठोकर लगने से बाइक सवार पिता की मौत हो गई, जबकि उनका बेटा और बेटी घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि विनोद सिंह 45 वर्ष, निवासी नरवारकला, थाना देहात, अपने बेटे तेजप्रताप 13 वर्ष और बेटी प्रिया 16 वर्ष, के साथ रविवार रात को बाइक पर बैठकर त्योंधरी से अपने गांव जा रहे थे। इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर नादन टोला-सुआ मोड़ फ्लाई ओवर पर अज्ञात वाहन उनकी बाइक को टक्कर मारकर भाग गया। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने पर तीनों को सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां विनोद सिंह ने दम तोड़ दिया।