शर्मनाक: महिला की लाश ले जाने के लिए 4 घंटे वाहन का इंतजार करता रहा आदिवासी परिवार

  • शव वाहन और एंबुलेंस तक नसीब नहीं हुई
  • स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर सामने आई शर्मनाक तस्वीर
  • मदद मांगने पर आनाकानी करता रहा अस्पताल प्रबंधन

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-14 04:09 GMT

डिजिटल डेस्क,सतना। मध्यप्रदेश में सतना जिले के मझगवां स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर एक शर्मनाक तस्वीर सामने आई है। यहां गुरुवार को एक प्रसूता की मौत के बाद उसकी लाश को ले जाने के लिए आदिवासी परिवार को शव वाहन या फिर एंबुलेंस तक नसीब नहीं हुई।

आखिरकार परिजनों को ऑटो रिक्शा में मृतिका का शव ले जाने को मजबूर होना पड़ा। दरअसल, पेट दर्द की शिकायत पर झरी जिल्लहा निवासी 28 वर्षीया सविता मवासी को उनके परिजनों ने नजदीकी सीएचसी में भर्ती कराया था। उपचार के कुछ घंटों में ही सुबह 8 बजे महिला की मौत हो गई।

अस्पताल प्रबंधन से मांगी मदद

सविता के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन से शव को घर तक ले जाने के लिए मदद की गुहार लगाई। मृतिका के पिता शंभू मवासी ने आरोप लगाया कि शव वाहन उपलब्ध कराने के एवज में अस्पताल वालों ने 3500 रुपए की मांग रखी। शंभू ने कहा कि इतना पैसा नहीं देने पर अस्पताल वालों ने शव वाहन का इंतजाम तक नहीं किया। सुबह से लेकर दोपहर तक शव यूं ही रखा रहा। थक-हारकर परिजन सविता के शव को ऑटोरिक्शा में ले गए।

Tags:    

Similar News