लोकसभा चुनाव 2024: पन्ना जिले में मतदान दलों का हुआ प्रशिक्षण
- पन्ना में लोकसभा निर्वाचन के अंतर्गत मतदान दलों का हुआ प्रशिक्षण
- मास्टर ट्रेनर्स ने ईव्हीएम मशीन को लेकर दी जानकारी
- मतदान केन्द्रों के लिए वाहन होंगे रवाना
Bhaskar Hindi
Update: 2024-04-23 16:41 GMT
डिजिटल डेस्क,पन्ना। लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना के कला भवन के 5 कक्षों में सोमवार को पीठासीन अधिकारी सहित मतदान अधिकारी क्रमांक 1, 2 एवं 3 को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
मास्टर ट्रेनर्स द्वारा निर्वाचन में संलग्न मतदान दलों के लिए ईव्हीएम मशीन का हैण्ड्सऑन प्रशिक्षण सहित दायित्व से संबंधित बारिकियों को बताया गया। इस दौरान ईव्हीएम मशीनों के संचालन, सीलिंग, मॉकपोल और सीआरसी इत्यादि की जानकारी भी दी गई।
नियुक्त मतदान दल द्वारा शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में 25 अप्रैल को सुबह उपस्थिति दर्ज कराई जाएगी। मतदान दल सामग्री प्राप्त कर मतदान केन्द्रों के लिए वाहनों से रवाना होंगे और मतदान समाप्ति उपरांत महाविद्यालय परिसर में सामग्री जमा करेंगे।