मध्यप्रदेश: तीगांव हत्याकांड का खुलासा... मां-बेटे की पिटाई से हुई थी युवक की मौत
- पुलिस ने मां-बेटे को किया गिरफ्तार
- मारपीट में युवक की गई
- जेल में आरोपी को किया बंद
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। तीगांव के बाजार मोहल्ले में रविवार को नरेश पिता धनराज नेहार (34) का संदिग्ध अवस्था में शव मिला था। पुलिस ने नरेश की मौत की गुत्थी सुलझा ली है। जांच में सामने आया कि मां-बेटे की पिटाई से युवक की मौत हुई थी। आरोपी मां-बेटा रिश्ते में मृतक की चाची और चचेरा भाई लगता है। पुलिस ने मां-बेटे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी कर ली है। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है।
टीआई अजय मरकाम ने बताया कि मृतक नरेश पिता धनराज नेहारे की उसकी चाची व चचेरे भाई ने पिटाई की थी। मारपीट में घायल नरेश की मौत हो गई। जांच में सामने आया कि शराब के नशे में नरेश ने अपनी चाची सुमन बाबूराव नेहारे (40) से गाली-गलौच व झूमाझटकी की थी।
इस दौरान उसका चचेरा भाई विकास बाबूराव नेहारे (20) वहां पहुंच गया था। सुमन व विकास ने मिलकर नरेश की जमकर पिटाई कर दी। अंदरूनी चोटें आने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 व 3(5) के तहत मामला दर्ज किया है।