पन्ना टाइगर रिजर्व: डोभा गांव के समीप पहुंच गई थी बाघिन, पीटीआर की टीम ने किया रेस्क्यू

  • बराछ, डोभा गांव पहुंच गई थी बाघिन
  • पीटीआर की टीम ने किया रेस्क्यू
  • डोभा गांव में बाघिन ने चौथी बार दस्तक दी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-03 12:29 GMT

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना टाइगर रिजर्व की रेस्क्यू टीम द्वारा टाइगर रिजर्व से सटे हुए क्षेत्र बराछ-डोभा से एक बाघिन को रेस्क्यू किए जाने की कार्यवाही की गई। बाघिन बुधवार से इस क्षेत्र में डेरा डाले हुए थी जिसके बाद बाघिन से ग्रामीणों की सुरक्षा के मद्देनजर पन्ना टाइगर रिजर्व प्रबंधन द्वारा बाघिन के रेस्क्यू किए जाने का निर्णय लिया गया और आज गुरूवार को सुबह पीटीआर की टीम मौके पर पहुंच गई। रेस्क्यू टीम के साथ बाघिन की घेराबंदी करते हुए ६ हाथी भी ले जाये गए थे हाथी की मदद से बाघिन की घेराबंदी की गई और रेस्क्यू टीम द्वारा बाघिन को ट्रैंकुलाइज किया गया जिसके बाद बेहोश की गई बाघिन को सुरक्षित तरीके से पिंजड़े में रखकर पन्ना टाइगर रिजर्व टीम द्वारा ले जाया गया और उसे जंगल में छोडे जाने की कार्यवाही की गई। जिससे बाघिन बार-बार उस क्षेत्र में नहीं पहुंच सके।

अवगत हो कि पन्ना टाइगर रिजर्व में बढ़ती बाघों की संख्या के बाद टाइगर रिजर्व के कोर एवं बफर क्षेत्र से बाघ समीपवर्ती क्षेत्र के गांवों के आसपास पहुंचने की घटनाये सामने आ रही है। बराछ, डोभा गांव में चौथी बार बाघिन द्वारा दस्तक दी गई पूर्व में पीटीआर के प्रबंधन अधिकारियों द्वारा और सर्चिग कर बाघिन को जंगल की तरफ भेज दिया गया था लेकिन बुधवार को बाघिन फिर से बराछ गांव तक पहुंच गई जिसके बाद पन्ना टाइगर रिजर्व द्वारा बाघिन का रेस्क्यू कर उसे जंगल क्षेत्र में छोडेे जाने का निर्णय लेकर आज गुरूवार को कार्यवाही की गई। बताया जाता है कि जंगल में पानी की भी समस्या हुई है और टाइगर रिजर्व के सीमा क्षेत्र से लगे गांव बराछ, डोभा, इटवांकला, मडैयन, नयापुरा कोहनी के आसपास वन्य प्राणियों और बाघों की दस्तक बनी हुई है। डोभा और गांव बराछ के बीच बने बांध के आसपास एक माह में ४-५ बार बाघ देखा गया है।  

Tags:    

Similar News