मध्यप्रदेश विधानसभा उपचुनाव 2024: मोहन सरकार में शामिल कैबिनेट मंत्री रामनिवास रावत कांग्रेस प्रत्याशी मल्होत्रा से चुनाव हारे!

  • शिवराज के गढ़ बुधनी में बीजेपी आगे
  • विजयपुर में बीजेपी के रावत चुनाव हारे
  • विजयपुर में 11 और बुधनी में 20 प्रत्याशी चुनाव लड़े

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-23 04:12 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश की दो विधानसभा सीट बुधनी और विजयपुर में हुए उपचुनाव के रूझान आना जारी हो गए है। शुरूआती आंकड़ों में कांग्रेस आगे चल रही है। डाक मतपत्रों की मतगणना में कांग्रेस आगे है। मतगणना जारी है। मध्य प्रदेश की दो सीटों विजयपुर और बुधनी में हुए उपचुनाव में कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी थी। बुधनी विधानसभा सीट शिवराज सिंह चौहान के लोकसभा में निर्वाचित होने और विजयपुर में कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत ने बीजेपी का दामन थाम लिया था।

विजयपुर और बुधनी विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के नतीजे आज शाम तक स्पष्ट हो जाएगे। विजयपुर में 21 और बुधनी में 13 राउंड में मतगणना होनी है। कम राउंड होने की वजह से बुधनी विधानसभा के नतीजे पहले आ जाएगे। सुबह 9 बजे से ही दोनों सीटों से रुझान आने लगे है। विजयपुर में 11 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे। मुख्य मुकाबला बीजेपी के रामनिवास रावत और कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा के बीच है। बीजेपी की मोहन सरकार मेंशामिल कैबिनेट मंत्री रामनिवास रावत की प्रतिष्ठा दांव पर है।

बुधनी में 20 उम्मीदवार चुनाव लड़े थे। मुख्य मुकाबला पूर्व बीजेपी सांसद रमाकांत भार्गव और कांग्रेस के राजकुमार पटेल के बीच है। बुधनी सीट बीजेपी का गढ़ रही है। 

Live Updates
2024-11-23 08:05 GMT

20 वें राउंड की गिनती में कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा 5914 और बीजेपी के रावत को 3936 वोट मिले। मल्होत्रा 97318 और रावत 90795 वोट तक पहुंचे। रावत 6523 वोटों से पीछे।  

2024-11-23 07:58 GMT

19 वें राउंड की गिनती में कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा 4540 और बीजेपी के रावत को 4742 वोट मिले। मल्होत्रा 91404 और रावत 86859 वोट तक पहुंचे। रावत 4545 वोटों से पीछे।

2024-11-23 07:48 GMT

18 वें राउंड की गिनती में कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा 5008 और बीजेपी के रावत को 5186 वोट मिले। मल्होत्रा 86864 और रावत 82117 वोट तक पहुंचे। रावत 4747 वोटों से पीछे।  

2024-11-23 07:33 GMT

17 वें राउंड की गिनती में कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा 5665 और बीजेपी के रावत को 2582 वोट मिले। मल्होत्रा 81856 और रावत 76931 वोट तक पहुंचे। रावत 4925 वोटों से पीछे।  

2024-11-23 07:33 GMT

17 वें राउंड की गिनती में कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा 5665 और बीजेपी के रावत को 2582 वोट मिले। मल्होत्रा 81856 और रावत 76931 वोट तक पहुंचे। रावत 4925 वोटों से पीछे।  

2024-11-23 07:16 GMT

5 वें राउंड की गिनती के बाद बुधनी से बीजेपी के रमाकांत भार्गव को 9166 ,कांग्रेस के राजकुमार पटेल 7506 वोट मिले। अब तक रमाकांत 45156 और राजकुमार को 39794 मिले है। भार्गव 5362 वोटों से आगे।

2024-11-23 07:07 GMT

16 वें राउंड की गिनती में कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा 6481 और बीजेपी के रावत को 3143 वोट मिले। मल्होत्रा 76191 और रावत 74349 वोट तक पहुंचे। रावत 1842 वोटों से पीछे।  

2024-11-23 06:56 GMT

15 वें राउंड की गिनती में कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा 6179 और बीजेपी के रावत को 2632 वोट मिले। मल्होत्रा 69710 और रावत 71206 वोट तक पहुंचे। रावत 1496 वोटों से आगे।

2024-11-23 06:46 GMT

14 वें राउंड की गिनती में कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा 4333 और बीजेपी के रावत को 2889 वोट मिले। मल्होत्रा 63531 और रावत 68574 वोट तक पहुंचे। रावत 5043 वोटों से आगे।  

2024-11-23 06:38 GMT

13 वें राउंड की गिनती में बीजेपी के रावत को 5282 और कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा 4230 वोट मिले। रावत 65865 और मल्होत्रा 59198 वोट तक पहुंचे। रावत 6487 वोटों से आगे।  

Tags:    

Similar News