जर्जर पीएम हाउस का छप्पर धराशायी, अब खुले आसमान के नीचे होंगे पोस्टमार्टम

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-01 16:53 GMT

डिजिटल डेस्क, कटनी।  जिले में चाक चौबंद व्यवस्थाओं के दावों पर वर्षों से जर्जर रीठी का शव विच्छेदन गृह कलंक का टीका बना था। लम्बे अर्से से नए पीएम हाउस या पुराने के जीर्णाेद्धार की मांग की जा रही थी। बीते दिवस जर्जर पीएम हाउस की छत धराशायी हो गई। अब रीठी में खुले आसमान के नीचे मृतकों का पोस्टमार्टम होगा। बीआरसी कार्यालय रीठी के पीछे बने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पोस्टमार्टम हाउस के जर्जर होने का मामला क्षेत्र में कई बार उठा। कुछ समय पहले रीठी प्रवास पर आए सीएमएचओ डॅ.प्रदीप मुडिय़ा से भी मुलाकात कर स्थानीय लोगों ने रीठी पोस्टमार्टम हाउस की मरम्मत कराने की मांग की थी। ग्रामीणों का कहना है कि समय रहते उक्त बिल्डिंग की मरम्मत हो जाती तो यह हादसा नहीं होता।

इनका कहना है-

मैने कुछ दिन पहले ही प्रभार सम्हाला है, पोस्टमार्टम हाउस का शनिवार को निरीक्षण कर बताया जा सकता है।

- डॉ. मेघेन्द्र श्रीवास्तव बीएमओ रीठी

Tags:    

Similar News