बड़ी कार्रवाई: घोटाले में फरार आरोपी अभी भी गिरफ्त में नहीं, मामला ताखलाकला समिति में हुए धान घोटाले का
- ताखलाकला समिति में धान घोटाला
- मामले में आरोपी फरार
- पुलिस की कार्रवाई जारी
डिजिटल डेस्क, सिवनी। ताखलाकला समिति में हुए धान घोटाले के मामले में अभी भी फरार आरोपियों को बरघाट पुलिस तलाश नहीं पाई है। जबकि कोर्ट ने भी आरोपियों को कोर्ट में हाजिर होने के लिए कहा था। ज्ञात हो कि 28 जनवरी को अरी पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था। बाद में आईटी एक्ट लगने के बाद प्रकरण बरघाट थाने के हैंडओवर हो गया।
तत्कालीन प्रबंधक सत्यनारायण बघेल समेत करीब 12 लोगों पर पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था। फर्जी ट्रक नंबरों के आधार पर 28 बार ट्रक में धान लोड कर गायब की गई थी। इसमें करीब म सौ क्विंटल धान गायब हुई थी। पुलिस हालांकि बाद में पुलिस ने कुछ धान और तीन ट्रक जब्त किए थे।
इन आरोपियों को तलाश नहीं
सहकारी समिति ताखलाकला में करीब दो करोड़ के हुए धान घोटाले के मामले में फरार चल रहे 6 आरोपियेां को अब तक बरघाट पुलिस पकड़ नहीं पाई है। जबकि कोर्ट ने फरार आरोपियों को 27 मई को परिवाद का जवाब देने के लिए हाजिर होने के लिए कहा था। धोबीसर्रा निवासी राजेश उर्फ राजकुमार बोपचे, मोहगांव केसला निवासी फरहान खान, गुदमा निवासी रविशंकर बोपचे, बम्होड़ी निवासी पंकज टेमरे, खुर्सीपारकला निवासी शैलेद्र राहंगडाले और गोंडेगांव निवासी कमल राहंगडाले फरार हैं। बरघाट थाना प्रभारी मोहनीश सिंह बैश का कहना है कि आरोपियों की संपत्ती की कुर्की की कार्रवाई की जा रही है। मामले की जांच जारी है।