तस्करी: लग्जरी कारों से हो रही सागौन की तस्करी, कीचड़ में फंसा वाहन, मिले छह सागौन

  • वन विभाग स्टॉफ ने की जब्ती की कार्रवाई
  • वन विभाग की टीम ने बिछुआ क्षेत्र में कार्रवाई की
  • लग्जरी कारों से सागौन की तस्करी करते हुए पकड़ा

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-26 05:25 GMT

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा/ बिछुआ। सागौन तस्करी में अब मालवाहक वाहनों की जगह लग्जरी कारों का इस्तेेमाल किया जा रहा है। पिछले कुछ दिनों में वन विभाग की टीम ने बिछुआ क्षेत्र में कार्रवाई की है जहां लग्जरी कारों से सागौन की तस्करी करते हुए वाहन को जब्त किया है। ऐसा ही कुछ बुधवार को हुआ जहां दक्षिण वनमंडल के बिछुआ से सामरबोह मार्ग पर सागौन की अवैध तस्करी पर कर रहे वाहन को जब्त किया जिससे छह नग सागौन जब्त की गई।

वन विभाग की टीम को 24 जुलाई की रात को गश्ती के दौरान मुखबिर से जानकारी मिली थी कि बिछुआ से सामरबोह मार्ग पर अज्ञात वाहन से सागौन की तस्करी की जा रही है। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने किशनपुर के आगे खैरांजी तालाब के पास कीचड़ में फंसी हुई कार को जब्त किया।

इस वाहन की तलाशी लेने पर छह नग सागौन के चरपट जब्त किए गए। जिसकी अनुमानित राशि 6128 रुपए बताई जा रही है। वन अमले द्वारा बिछुआ लाकर विधिवत् कार्यवाही कर प्रकरण दर्ज किया गया। अज्ञात पर प्रकरण दर्ज कर वाहन मालिक की तलाश की जा रहीं हैं।

आरोपी फरार बताए जा रहे है। कार्यवाही में मुख्य रूप से बिछुआ रेंजर करिश्मा शेख, आमाकुही डिप्टी रेंजर सुनील बनवारी, वनरक्षक सुनील पाल, शिवेंद्र इवनाती, अजमेर उइके, मोईन खान, दीपक सिंगोटिया, स्थाई कर्मी पीराग सिंग चौहान शामिल रहे।

हर्रई में वन विभाग ने जब्त की सागौन

हर्रई वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए रात्रि गश्ती के दौरान सागौन की तस्करी करते हुए अवैध वाहन को जब्त किया। वनपरिक्षेत्र अधिकारी ने बताया कि 25 जुलाई की सुबह गश्ती के दौरान ढोडावेली, कुकरेपानी, सांभरडोह पीडब्ल्यूडी मार्ग पर एक चौपहिया वाहन की जांच में अवैध इमारती काष्ठ सागौन लट्ठा 22 नग का परिवहन करते हुए जब्त किया है।

वन विभाग की टीम ने जब्ती की कार्रवाई करते हुए प्रकरण दर्ज किया है। जब्त लकड़ी की कीमत 12 लाख और जब्त वनोपज इमारती काष्ठ की कीमत 2 लाख 69 हजार रुपए का आंकलन किया है। इस कार्रवाई में रेंजर पप्पू वास्केल, डिप्टी रेंजर सुदीप धुर्वे, योगेश कुमार, अंकित तोमर, देवेन्द्र नागवंशी एवं सुरक्षा श्रमिक के द्वारा कार्रवाई की गई।

Tags:    

Similar News