Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के आज के मुख्य और ताजा समाचार
Chhindwara News- ९० लाख की ठगी, साध्वी के भाई की लग्जरी कार जब्त, चौरई थाने में आरोपियों के खिलाफ दर्ज है ठगी का मामला
Chhindwara News: यज्ञ सम्राट कनक बिहारी दास जी महाराज के देहांत के बाद फर्जी दस्तावेजों का सहारा लेकर उनके खाते में जमा ९० लाख रुपए निकाल लिए गए थे। नोनीबर्रा मंदिर कनक धाम के उत्तराधिकारी श्याम बाबा की शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने साध्वी रीना रघुवंशी पर ठगी का मामला दर्ज किया था। इस मामले में हर्ष रघुवंशी को सहआरोपी बनाया गया था। पिछले दिनों हर्ष पुलिस के हत्थे चढ़ा था। पुलिस ने हर्ष का रिमांड लिया है। इस दौरान पुलिस ने आरोपी की २७ लाख रुपए कीमत की कार जब्त की है।
Chhindwara News- वेतन नहीं मिला तो निगम कर्मियों ने दो घंटे किया कामबंद, अध्यक्ष भी उतरे समर्थन में, दिया धरना
Chhindwara News: नगर निगम के कर्मचारियों को वेतन नहीं मिलने का मामला सोमवार को गरमा गया। निगम कर्मचारियों ने प्रदर्शन करते हुए दो घंटे तक कार्यालय में काम नहीं किया। निगम कार्यालय के गेट पर ही कर्मचारी धरने पर बैठ गए। इस दौरान नगर निगम अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनू मागो सहित कांग्रेस पार्षद भी मौके पर पहुंचे। जिन्होंने कर्मचारियों के साथ मिलकर धरना प्रदर्शन किया।
Chhindwara News- संयुक्त टीम ने मॉल और मिठाई दुकानों में दी दबिश, टीम ने जब्त किए मिठाइयों के सैंपल
Chhindwara News: दीपावली त्यौहार पर पूर्व खाद्य पदार्थों की जांच के लिए कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने राजस्व विभाग, नापतौल विभाग, खाद्य सुरक्षा विभाग एवं आपूर्ति विभाग, पुलिस विभाग की चार संयुक्त टीम गठित की है। यह टीमें मिठाई दुकानों और मॉल में दबिश देकर कार्रवाई कर रही है।
Chhindwara News- इनकी दीवाली रहेगी सूनी 144 समूहों को अभी भी भुगतान नहीं
Chhindwara News: सात महीने से भुगतान को तरस रही समूह की महिलाओं की दशहरे की तरह दीवाली भी सूनी रहने वाली है। 144 स्व-सहायता समूह ऐसे हैं, जिन्हें दीवाली के पहले भी भुगतान नहीं किया गया है। ये महिलाएं सोमवार को महिला एवं बाल विकास कार्यालय के आसपास चक्कर काटती नजर आई।