Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के आज के मुख्य और ताजा समाचार

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-22 05:42 GMT
Live Updates - Page 2
2024-10-22 11:48 GMT

Satna News- वीर पुलिस जवानों की शहादत को किया नमन, शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

Satna News: 65वें शहीद पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर जिला पुलिस लाइन स्थित अमर जवान स्मारक के सामने परेड का आयोजन कर वीर शहीदों को याद किया गया। परेड में जिला पुलिस की दो प्लाटून शामिल थीं, जिनका नेतृत्व सूबेदार पूनम रावत ने किया, जबकि सूबेदार रामदेवी राय उनकी सहयोगी रहीं। 

यह भी पढ़े -वीर पुलिस जवानों की शहादत को किया नमन, शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

2024-10-22 11:18 GMT

Shahdol News: मंदिर सफाई के दौरान भाईयों में विवाद, सौतेले भाई ने किया प्राणघातक हमला

Shahdol News: नगर परिषद से लगे ग्राम साखी में सोमवार सुबह 10 बजे मंदिर में सफाई व दीवार पोताई के दौरान मौहार टोला निवासी सूर्यभान यादव पर सौतेले भाई ने हमला कर दिया। हमला होते देख सूर्यभान के पुत्र राजबहोर यादव ने बीच-बचाव किया तो उसे भी चोटें आई।

2024-10-22 10:47 GMT

Shahdol News: मुख्यमंत्री का ब्यौहारी में 26 को दौरा संभावित

Shahdol News: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 26 अक्टूबर को शहडोल जिले के ब्यौहारी आ सकते हैं। ब्यौहारी विधायक शरद कोल ने बताया कि ब्यौहारी में जनसभा को संबोधित करने के साथ ही सरसी आइलैंड के लोकार्पण की तैयारी चल रही है।

2024-10-22 10:45 GMT

Shahdol News: 9 साल से बन रही 73 किलोमीटर हाइवे निर्माण में अभी भी लेटलतीफी हावी

Shahdol News: एक हाइवे ऐसी भी है, जिसका निर्माण 9 साल से हो रहा है और अब तक पूरा नहीं हुआ। बात एनएच-43 पर शहडोल से उमरिया के बीच 73 किलोमीटर हाइवे निर्माण की है। 2015 में मंजूर इस प्रोजेक्ट पर हाइवे का निर्माण तो 2020 तक पूरा हो जाना चाहिए। यह अलग बात है कि सडक़ निर्माण यह हिस्सा ठेकेदार के उदासीन रवैये का ऐसा शिकार हुआ कि लोगों की परेशानी 9 साल बाद भी दूर नहीं हुई। सडक़ निर्माण में लगातार लेटलतीफी के बाद 16 जुलाई को दिल्ली में केंद्रीय सडक़ परिवहन व हाइवे मंत्री नितिन गडक़ड़ी की अध्यक्षता में बैठक हुई तो यह तय किया गया कि किसी भी स्थिति में सडक़ निर्माण का शेष काम दिसंबर 2024 तक पूरा किया जाए।

2024-10-22 10:43 GMT

Shahdol News: स्वच्छता के नाम पर कोरम पूर्ति, मुख्य मार्ग पर कचरे का अंबार रहना आम बात

Shahdol News: वार्ड क्रमांक 13 स्थित संतोषी मंदिर रोड हो या बाजार के समीप शहर के प्रमुख आस्था स्थल में से एक मोहन राम मंदिर। दोनों ही स्थान पर कचरे का अघोषित डंपिंग प्वाइंट बन गया है। यहां कचरा फेंकने के बाद समय पर उठाव नहीं होने से नागरिकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोग बदबू व कचरे के संक्रमण से फैलने वाली बीमारी की आशंका से परेशान हैं। वार्ड क्रमांक 13 के रहवासी शनि दाहिया, राहुल यादव व मुन्ना सेन ने बताया कि संतोषी मंदिर रोड से गायत्री मंदिर पहुंच मार्ग पर सडक़ किनारे कचरे का अंबार दिनभर पड़ा रहता है।

2024-10-22 08:04 GMT

Jabalpur News: मध्यप्रदेश में आज 22-अक्टूबर-2024 को डीजल की कीमत

Jabalpur News: मध्य प्रदेश में डीजल का कारोबार औसतन 92.86 रुपये प्रति लीटर पर हो रहा है। कल यानी 21 अक्टूबर 2024 से मध्य प्रदेश में डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। मध्य प्रदेश में डीजल की कीमतें पिछले महीने 30 सितंबर 2024 को औसतन 92.86 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुई थीं, जो महीने में अपरिवर्तित रही। ईंधन की कीमतें गतिशील ईंधन मूल्य निर्धारण प्रणाली पर आधारित हैं और नियमित रूप से संशोधित की जाती हैं।

2024-10-22 07:52 GMT

Jabalpur News: मध्यप्रदेश में आज 22-अक्टूबर-2024 को पेट्रोल की कीमत

Jabalpur News: मध्य प्रदेश में पेट्रोल का कारोबार औसतन 107.57 रुपये प्रति लीटर पर हो रहा है। कल यानी 21 अक्टूबर 2024 से मध्य प्रदेश में कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। मध्य प्रदेश में पेट्रोल की कीमतें पिछले महीने 30 सितंबर 2024 को औसतन 107.57 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुई थीं, जो महीने में अपरिवर्तित रही। ईंधन की कीमतें गतिशील ईंधन मूल्य निर्धारण प्रणाली पर आधारित हैं और नियमित रूप से संशोधित की जाती हैं।

2024-10-22 07:10 GMT

Panna News- वन भूमि की जुताई करने से मना करने पर वन रक्षक के साथ हुई अभद्रता

Panna News: पन्ना जिले के दक्षिण वनमण्डल अंतर्गत शाहनगर की ढेसाई बीट के कक्ष क्रमांक-९७९ स्थित डलाई हार में वन भूमि की ट्रैक्टर से जुताई करवा रहे एक व्यक्ति को वन रक्षक द्वारा मना किए जाने पर उस व्यक्ति और ट्रैक्टर के चालक के द्वारा वन रक्षक के शासकीय कार्य को बाधित करते हुए गाली-गलौंच करते हुए धक्का मुक्की किए जाने की घटना सामने आई है। फरियादी वन रक्षक देवीपाल पिता रामप्रसाद यादव उम्र ५६ वर्ष वन रक्षक बीट गार्ड ढेसाई बीट द्वारा शाहनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

यह भी पढ़े -वन भूमि की जुताई करने से मना करने पर वन रक्षक के साथ हुई अभद्रता

2024-10-22 07:09 GMT

Panna News- खाने को लेकर हुए विवाद के बाद घर के अंदर घुसकर की मारपीट

Panna News: शाहनगर थाना क्षेत्र की ग्राम पडेरी में गांव में एक व्यक्ति द्वारा नई फसल की पूजा के बाद चल रहे खाने के दौरान एक ३२ वर्षीय युवक के साथ गांव के ही दो लोगों द्वारा खाने की बात को लेकर विवाद किया और बाद में घर पहुंचकर युवक तथा उसकी पत्नी व बच्ची के साथ मारपीट किए जाने की घटना सामने आई है। घटना को लेकर फरियादी बैजनाथ पिता बद्री प्रसाद यादव निवासी पडेरी थाना शाहनगर द्वारा आरोपीगणों दिलीप यादव पिता राजू यादव तथा योगेश यादव पिता उमा यादव दोनों निवासी ग्राम पडेरी के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसमें दोनों आरोपियों के विरूद्ध बीएनएस एक्ट की धारा 333, 296, 115(२) 351(3), 3(5) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। 

यह भी पढ़े -वन भूमि की जुताई करने से मना करने पर वन रक्षक के साथ हुई अभद्रता

2024-10-22 07:08 GMT

Panna News- शराब पीने के लिए रूपए देने से मना करने पर मारपीट

Panna News: अजयगढ थाना क्षेत्र के ग्राम कगरेका बारा में शराब पीने के लिए रूपए नहीं देेने पर विवाद करते हुए दो व्यक्तियों द्वारा टपरे में समोसे की दुकान चलाने वाले २५ वर्षीय युवक के साथ लातघूसों से मारपीट किए जाने की घटना सामने आई है। फरियादी युवक हरप्रसाद पिता रामआसरे केवट निवासी ग्राम कगरेका बारा की रिपोर्ट पर अजयगढ थाने में आरोपीणों कृष्णा यादव व अच्च्छे लाल कोरी के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिताओं की धाराओं के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। 

यह भी पढ़े -शराब पीने के लिए रूपए देने से मना करने पर मारपीट

Tags:    

Similar News