शिवराज को 18 साल बाद आई बहनों की याद : कमलनाथ
- कमलनाथ ने साधा शिवराज पर निशाना
- लाड़ली बहना योजना को लेकर किया बड़ा हमला
- महिलाओं को हक, अधिकार और सम्मान कांग्रेस ने दिलाया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की 'लाडली बहना योजना' को लेकर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जिनके मन में महिलाओं के प्रति सम्मान होता, वह 18 साल तक प्रतीक्षा नहीं करते।
दरअसल, कमलनाथ ने एक बयान जारी कर कहा कि मध्य प्रदेश में बनी सौदेबाजी की सरकार आजकल हर बात में सौदेबाजी कर रही है। 18 साल की सरकार में जिन लोगों को बहनों की याद नहीं आई और प्रदेश महिलाओं पर अत्याचार में बदतर स्थिति में पहुंचता गया, वैसे लोग आजकल बहनों की बात कर रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जब स्पष्ट घोषणा कर दी कि कांग्रेस सरकार बनने पर मध्य प्रदेश की महिलाओं को नारी सम्मान योजना के तहत 1,500 रुपये और 500 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जाएगा। इसके बाद अपना पाप धोने के लिए बड़ी-बड़ी घोषणाएं कर रहे हैं। जिनकी नियत नारी सम्मान की होती है, वह 18 साल तक प्रतीक्षा नहीं करते। न सम्मान करने में मोलभाव करते हैं। शिवराज जी 'लाडली' बहनों के लिए योजनाएं नहीं ला रहे। बल्कि, अपने पाप धो रहे हैं। महिलाओं को हक, अधिकार और सम्मान कांग्रेस ने दिलाई थी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|