Shahdol News: शहडोल, उमरिया, अनूपपुर जिले में नौ दिन बहेगी भक्ति की रसधारा, उपवास व पूजन में बीतेगा दिन

  • मां की आराधना का पर्व आज से
  • शहर में 136 स्थानों पर सजे पंडाल

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-03 04:35 GMT

Shahdol News: माता की आराधना का पर्व नवरात्रि गुरूवार से प्रारंभ हो गया है। नौ दिन तक चलने वाले शक्ति की भक्ति के इस पर्व पर श्रद्धालु उपवास रखेंगे और नौ दिन तक सुबह-शाम आदि शक्ति मां जगदंबा की विधि-विधान से पूजा अर्चना कर आरती करेंगे। नवरात्र पर्व को लेकर संभाग मुख्यालय शहडोल में विशेष उत्साह है। शहर और आसपास गांव मिलाकर 136 स्थानों पर पंडाल सजाए गए हैं। पंचमी तिथि से यह संख्या और बढ़ जाएगी। इसके साथ ही शहडोल जिला सहित अनूपपुर और उमरिया जिले में भी नवरात्र पर्व पर पूरे नौ दिन उत्सव और उल्लास के साथ भक्ति की रसधारा बहेगी।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

पुलिस द्वारा पंडाल व मंदिर के पास संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। फिक्स प्वाइंट के साथ प्रमुख स्थानों पर पुलिस की पेट्रोलिंग होगी। धार्मिक आयोजनों में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। सोशल मीडिया पर रखी जाएगी विशेष नजर।

कटे-छिले तार का न करें उपयोग

बिजली विभाग के अधिकारियों ने सभी पंडाल व्यवस्थापकों को समझाइश दी है कि सजावट के दौरान कटे व छिले बिजली के तार का उपयोग नहीं करें। कोशिश करें कि बिजली विभाग की निगरानी में कनेक्शन लेकर सुरक्षित ढंग से उत्सव मनाएं।

इन स्थानों पर दर्शन को उमड़ेगी भीड़

> अंतरा स्थित मां कंकाली देवी मंदिर

> बीरसिंहपुर स्थित मां बिरासनी देवी मंदिर

> उचेहरा स्थित मां ज्वालामुखी देवी मंदिर

> भठिया स्थित मां सिंह वाहिनी मंदिर

> धनपुरी स्थित मां ज्वालामुखी देवी मंदिर

> सिंहपुर स्थित पचमठा देवी मंदिर

> शहडोल शहर के समीप बूढ़ी माई देवी मंदिर व शहर स्थित विराटेश्वरी देवी मंदिर

Tags:    

Similar News