Seoni News: खंगाले जा रहे पुराने रिकार्ड, चलेगा अभियान

  • छेडख़ानी करने वालों पर रहेगी नजर
  • एक मोबाइल और एक मोटर साइकिल पार्टी रहेगी तैनात
  • ड्रोन कैमरे से भी किए जाएंगे निगरानी के प्रयास

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-02 04:39 GMT

Seoni News: महिलाओं से छेडख़ानी करने वालों पर पुलिस नजर रखेगी। इतना नहीं पुलिस अब पुराने रिकार्ड भी खंगालेगी। दरअसल, मातृ सुरक्षा अभियान के तहत पुलिस ऑपरेशन चला रही है। इसके लिए बकायदा हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। जिले में नवरात्र, दशहरा पर्व और इस दौरान होने वाले गरबा कार्यक्रम को लेकर महिला सुरक्षा को देखते हुए एसपी सुनील मेहता ने मातृ सुरक्षा अभियान प्रारंभ किया है। ज्ञात हो कि शारदेय नवरात्र पर्व में मातारानी के दर्शन हेतु बड़ी संख्या में महिलाएं,युवती निकलती हैं इसको देखते हुए पुलिस प्रशासन तैयारी कर रहा है।

ऐसा होगा काम

सिवनी शहरी क्षेत्र को 4 सेक्टर में बांटा गया है। प्रत्येक सेक्टर में एक मोबाइल एवं एक मोटर साइकिल पार्टी तैनात रहेगी। सभी पेट्रोलिंग पार्टी हेल्पलाइन नम्बर 7587622616 पर सूचना प्राप्त होने पर कार्य करेंगी। इसके साथ ही देहात क्षेत्र में संबंधित एसडीओपी और थाना प्रभारी के मोबाइल नम्बर पर सूचना दी जा सकेगी। पेट्रोलिंग पार्टी सुनसान एवं अंधेरे क्षेत्र वाले स्थानों को डार्क स्पाट के रूप में चिन्हित कर लगातार भ्रमण करती रहेंगी। किसी बालिका एवं महिला को आवश्यक आवागमन का साधन न मिलने अथवा गाड़ी में खराबी इत्यादि परेशानी होने पर उनको सुरक्षित घर तक पहुंचाने अन्यथा सुविधानुसार इंतजाम करने का प्रयास किया जाएगा।

ड्रोन से भी रहेगी निगरानी

ड्रोन कैमरे से भी निगरानी के प्रयास किए जाएंगे। सिवनी पुलिस द्वारा महिलाओं पर किये गये अपराधों पर अब तक 1707 अपराधियों को चिन्हित कर 583 व्यक्तियों से पूछताछ एवं 582 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। महिला पुलिस भीड़ भाड़ एवं सुनसान वाले रास्तो में महिला पुलिस सिविल ड्रेस में पेट्रोलिंग करेंगी ताकि आसानी से छेडख़ानी करने वालों पर नजर रखी जा सके।

Tags:    

Similar News