Seoni News: सर्पदंश के तीन शिकार पहुंचे अस्पताल, मौसम में नमी होने के कारण अधिक हो रही घटनाएं

  • स्नेक बाइट की घटना बढ़ी
  • तीन लोगों को सर्प ने डसा
  • पीड़ित अस्पताल में भर्ती

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-30 04:40 GMT

Seoni News: बारिश का मौसम जाने को है और अब वातावरण में उमस है। ऐसे में बड़ी संख्या में बिलों में रहने वाले जीव बाहर आ रहे हैं। इनमें सर्प आदि जहरीले जीव भी शामिल हैं। जिले में पिछले २४ घंटों में सर्पदंश से पीडि़त होकर तीन लोग जिला अस्पताल पहुंचे हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दिलीप पिता लिखिराम (४५) निवासी नरेला घर के पीछे स्थित अपने खेत में काम कर रहा था। तभी उसे एक सर्प ने डस लिया। जिसके बाद उसकी हालत बिगडने लगी। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में दाखिल कराया है। सर्पदंश की दूसरी घटना में एक बुजुर्ग महिला सुक्कू पुसाम पति सुखराम पुसाम (७०) निवासी आमाझिरिया खेत में अपनी पालतू बकरियां चरा रहीं थीं। उसी दौरान एक जहरीले सर्प ने उसे डस लिया। जिसके बाद महिला को जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है। इसी प्रकार चंडी थाना छपारा निवासी सलीम पिता सफीर्रु रहमान (५४) को भी एक जहरीले सर्प ने अपना शिकार बना लिया। जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है। तीनों घटनाओं में पीड़ितों का उपचार फिलहाल जारी है।

यह भी पढ़े -मुख्यमंत्री आवास में हुई राज्य वन्य प्राणी बोर्ड की 27वीं बैठक, सीएम मोहन यादव बोले - 'रातापानी अभयारण्य के विकास कार्यों को प्राथमिकता से करें पूरा'

Tags:    

Similar News