Seoni News: समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार एवं बाजरा के उपार्जन का मामला
- किसान पंजीयन की अंतिम तिथि 04 अक्टूबर
- कलेक्टर ने की धान उत्पादक कृषकों से अपील
- चार अक्टूबर के पूर्व पंजीयन अनिवार्य रूप से कराएं
Seoni News: खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार एवं बाजरा के समर्थन मूल्य में उपार्जन के लिए किसानों के पंजीयन की अंतिम तिथि 04 अक्टूबर तक निर्धारित है। इच्छुक किसान ग्राम पंचायत एवं जनपद तथा तहसील कार्यालय में स्थापित सुविधा केन्द्र के साथ ही सहकारी समितियों एवं एमपी किसान एप के माध्यम से निशुल्क पंजीयन करा सकते हैं। इसके अतिरिक्त एमपी ऑनलाइन, कियोस्क, कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केन्द्र एवं निजी व्यक्ति द्वारा संचालित कैफे में सशुल्क पंजीयन कराया जा सकता है। पंजीयन केन्द्र पर किसानों द्वारा अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, समग्र आईडी, बही व अन्य संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे। कलेक्टर ने जिले के सभी धान उत्पादक कृषकों से अपील की है कि चार अक्टूबर के पूर्व ही अपना पंजीयन अनिवार्य रूप से कराएं।